तारा देवी की पहाड़ियों में लगी आग
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो शिमला || शिमला के पास स्थित पहाड़ियों में आग धधक रही है। जिससे काफी धुंआ उठ रहा है। शहर से 5 किलोमीटर दूर तारा देवी के जंगलों में लगी आग से काफी संख्या में पेड़ों को नुकसान हुआ है।
इसके अलावा जंगल के जानवरों को भी नुकसान हुआ है। जंगल में लगी आग दूर से ही दिख रही है। पहाड़ों के बीच लगी अाग के कारण इसे बुझाने में भी मुश्किल आ रही है।
Report:-Dheeraj
©:DB
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau

Comments
Post a Comment