UP:ICU में महिला से गैंगरेप, अस्पताल के स्टाफ पर लगा आरोप
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो || यूपी के मेरठ में एक महिला के साथ अस्पताल में रेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि अस्पताल के कर्मचारियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जब वह अस्पताल में भर्ती थी। महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दी है, जिसमें आईसीयू में उसके भर्ती रहने के दौरान उसके साथ रेप की बात कही गई है। इसमें कहा गया है कि आरोपियों ने महिला को गैंग-रेप से पहले नशा करने वाला कोई इंजेक्शन भी दिया था।
यह घटना मेरठ के एक प्राइवेट हॉस्पीटल की बताई जा रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, महिला को सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसे आईसीयू में रखा गया था। महिला के पति ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसकी पत्नी के साथ अस्तपाल के वार्ड बॉय ने सामूहिक दुष्कर्म किया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इस सिलसिले में 5 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। जांच से जुड़े अधिकारी ने घटना के वक्त अस्पताल में आईसीयू का सीसीटीवी स्विच ऑफ होने की बात कही है। बताया जाता है कि महिला को 21 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और रविवार 24 मार्च को उसके साथ यह वारदात हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Report:-HCN Correspondent
©:PTI
Himachal Crime News
National Bureau.
National Bureau.
Comments
Post a Comment