उना के 25 स्कूल डिफाल्टर घोषित
फाइल फोटो© |
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो उना ||शिक्षा विभाग ने जिले के 25 निजी स्कूलों को विभागीय कार्य समय पर न करने तथा निर्देशों की अवहेलना करने पर डिफाल्डर घोषित कर दिया है। शिक्षा विभाग इन निजी स्कूलों को बार-बार निर्देश जारी कर सत्र 2018-19 और 2019-20 की विद्यार्थियों से ली फीस और फंड की रिपोर्ट मांगी थी।
जिले के 96 से 71 स्कूल ने कुछ दिन देरी के बाद रिपोर्ट जमा करवा दी। बाकी स्कूलों ने अभी तक भी विभाग के निर्देशों को नहीं माना। इसके चलते शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों पर सख्त कार्रवाई करते हुए डिफाल्टर घोषित कर दिया है।
शिक्षा विभाग का कहना है कि डिफाल्टर स्कूलों की रिपोर्ट बनाकर वह शिमला निदेशालय भेजेंगे। इसके बाद इन निजी स्कूलों को चलाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से मिलने वाली एनओसी रद्द कर दी जाएगी।
शिक्षा विभाग का कहना है कि डिफाल्टर स्कूलों की रिपोर्ट बनाकर वह शिमला निदेशालय भेजेंगे। इसके बाद इन निजी स्कूलों को चलाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से मिलने वाली एनओसी रद्द कर दी जाएगी।
उच्चतर शिक्षा निदेशक बीआर धीमान ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देशों की अवहेलना करने वाले किसी भी स्कूल को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही इन डिफाल्टर स्कूलों की रिपोर्ट शिमला भेजी जाएगी और सख्त से सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment