सुरक्षाबलाें ने ढेर किए 7 आतंकी
फाइल फोटो |
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो j&k || जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब उन्होंने 24 घंटों के भीतर अलग-अलग मुठभेड़ों में 7 आतंकियों को ढेर कर दिया। शोपियां और बांदीपोरा में दो अलग-अलग मुठभेड़ के दौरान 3 आतंकी ढेर किए गए है। आतंकियों ने सुरक्षाबलों से बचने के लिए 12 साल के एक मासूम बच्चे को बंधक बना लिया। एनकाऊंटर में खुद को घिरता देख आतंकियों ने इस बच्चे की हत्या कर दी। सुरक्षाबलों के जवानों ने दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया है, पुलिस ने बच्चे की मौत की पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार मासूम के माता-पिता आतंकियों से उसे छोड़ देने की गुहार लगाते रहे पर, आतंकियों का दिल नहीं पसीजा। मारे गए आतंकवादियों में एक लश्कर का कमांडर बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक शोपियां जिले के इमाम साहिब इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 2 अन्य आतंकवादियों को मार गिराया। सोपोर के वारपोरा इलाके में एक अन्य मुठभेड़ में 2 और आतंकवादी मारे गए। लश्कर-ए-तोयबा के 2 आतंकी बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके में रातभर चली मुठभेड़ में मारे गए। आतंकियों के खिलाफ अभियान वीरवार आरंभ हुआ था, लेकिन सुरक्षा बलों को सावधानी से काम लेना था क्योंकि आतंकियों ने 2 आम नागरिकों को बंधक बना लिया था। अधिकारियों ने बताया कि एक आम नागरिक को वीरवार शाम को बचा लिया गया, लेकिन एक अन्य बंधक की अभियान के दौरान मौत हो गई। वह 12 वर्ष का लड़का था।
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 2 आतंकवादियों की पहचान अली और हुबैब के रूप में की गई है। प्रवक्ता ने बताया कि एक बंधक अब्दुल हमीद को बचा लिया गया लेकिन दूसरे बंधक आतिफ अहमद को बचाया नहीं जा सका और आतंकवादियों ने निर्ममता से उसकी हत्या कर दी। इस बीच, शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में शुक्रवार को एक आतंकवादी मारा गया। एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां के इमाम साहिब इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और तलाश अभियान शुरू कर दिया। आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी जिसके बाद बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। जारी मुठभेड़ में अभी तक एक आतंकी मारा जा चुका है।
Report:-HCN Correspondent
©:AU
Himachal Crime News
J&k Bureau
J&k Bureau
Comments
Post a Comment