कश्मीर: बड़गाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो, श्रीनगर ||जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों ने मार गिराया। मुठभेड़ बड़गाम के सुतसू गांव में हुई। अभी भी दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। गुरुवार को शोपियां में सीआरपीएफ, सेना और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भी चारआतंकियों मार गिराए गए थे।
पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड का साथी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 21 मार्च को जैश के आतंकी सज्जाद खान को लालकिला इलाके से गिरफ्तार किया था। वह 14 फरवरी को पुलवामा हमले के बाद से फरार था। सज्जाद सीआरपीएफ पर हमले के मास्टरमाइंड मुदस्सिर खान का करीबी है। हमले से 10 दिन पहले उसी ने एक कार खरीदी थी, जिसमें विस्फोटक रखकर धमाका किया गया। पिछले दिनों सुरक्षाबलों ने मुदस्सिर को मार गिराया था। दोनों फिदायीन आदिल अहमद डार के संपर्क में थे.
पुलवामा हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज
14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला किया था। इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद मोदी सरकार ने घाटी में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सुरक्षाबलों को पूरी छूट दी थी। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर जैश के कई ठिकाने तबाह किए थे। इस दौरान 300 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की बात कही गई थी।
Report:-HCN Correspondent
©:AU
Himachal Crime News
H.P Bureau
H.P Bureau
Comments
Post a Comment