जम्मू कश्मीर मुठभेड़: पाक की गोलीबारी में एक जवान शहीद
फाइल फोटो ANI |
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो जम्मू || जम्मू-कश्मीर में तीन जगहों पर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। शोपियां में सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर रखा है, जबकि सोपोर में आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड से हमला किया है, वहीं बांदीपुरा के हाजिन में भी सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया है। वहीं एलओसी पर भी पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। गोलीबारी में एक जवान के शहीद होने की खबर है।
जम्मू-कश्मीर में बॉर्डर पर होली के दिन भी पाकिस्तान की नापाक हरकत जारी है, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एलओसी पर पाकिस्तान सीजफायर उलंघन किया है, नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी जवानों के संघर्ष विराम उल्लंघन में भारतीय सेना का जवान शहीद हो गया। न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोलीबारी की पुष्टि सेना के अधिकारी ने की है।
इससे पहले जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले के सोपेर में गुरुवार को आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में एक अधिकारी सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले में सोपोर के मुख्य चौक पर आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर एक ग्रेनेड फेंका।
Report:-HCN Correspondent
©:AU
Himachal Crime News
J&K Bureau
J&K Bureau
Comments
Post a Comment