|
फाइल फोटो:DH |
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो, (रजनीश) कुल्लू ||बर्फबारी के कारण पिछले तीन माह से बंद आनी-कुल्लू वाया जलोडी मार्ग शुक्रवार को बड़े वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है। मार्ग खुलते ही अब कुल्लू-आनी के मध्य वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है, जिससे आनी वाया सिराज क्षेत्र की 58 पंचायतों के लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं, तीन महीने के बाद शुक्रवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम कुल्लू की बस भी कुल्लू से बागीपुल बाया आनी रुट, जलोडी दर्रा को पार कर आनी पहुंची। हालांकि मार्ग को एनएच प्राधिकरण ने छोटे वाहने के लिए एक सप्ताह पूर्व वहाल कर दिया था और बर्फ हटाने के बाद शुक्रवार को इसे बड़े वाहनों के लिए भी बहाल कर दिया गया।
Report:-Rajneesh
©:AU
Himachal Crime News
H.P Bureau
कश्मीर: बड़गाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए
Comments
Post a Comment