बिजली का खंभा गिरने से स्कूटर सवार दंपती जख्मी,
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो अमृतसर ||अंबरस के हाटां में शनिवार को बिजली का खंभा गिरने से एक दंपती गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया।
जानकारी के अनुसार, बृजमोहन और उनकी पत्नी परमिंदर कौर अपने घर से किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। तभी अचानक रोड के किनारे का एक बिजली का खंभा उनके ऊपर गिर गया, जिसकी वजह से दोनों जख्मी हो गए। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को दी। इसके बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
2 इंच का फासला रहा, नहीं तो जा सकती थी जान
घायल महिला परमिंदर कौर ने बताया कि सिर्फ 2 इंच का फासला रहा, नहीं तो खंभा सिर पर ही गिर जाता. ऐसे में जान भी जा सकती थी. उन्होंने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह विभाग की बड़ी लापरवाही है। इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके बाद वह बेहोश गई।
सिर पर आई गंभीर चोट, इलाज जारी
दंपती का इलाज कर रहे डॉक्टर ने कहा कि काफी गंभीर हालात में इन्हें यहां लाया गया था। सिर पर काफी गंभीर चोट आई थी, जिसकी वजह से उनको आईसीयू में रखना पड़ा। वहीं, पुलिस का कहना है कि खंभा गिरने से बृजमोहन और परमिंदर कौर को गहरी चोटें आई हैं। दोनों में से कोई अभी कुछ कहने की हालत में नहीं हैं। जैसे ही वे होश में आएंगे, बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Report:-Amandeep
©:DB
Himachal Crime News
Punjab Bureau
Punjab Bureau
Comments
Post a Comment