ABVP और SFI कार्यकर्ताओं के बीच भयंकर झड़प
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो (रूचिका) शिमला || हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एबीवीपी और एसएफआई कार्यकर्ताओं में मैदान में संघ की शाखा लगाने को लेकर हुए खूनी संघर्ष में करीब 30 लोग घायल हो गए।
मारपीट में एक दर्जन से अधिक छात्र लहूलुहान हो गए। बीस घायलों को आईजीएमसी लाया गया है। विवाद के बाद उग्र कार्यकर्ता छात्रावासों में घुस गए और एक-दूसरे को डंडों और रॉड से पीट डाला।
अन्य छात्र दिनभर दहशत में रहे। एचपीयू और दोनों छात्र संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। घटना के बाद पुलिस ने हॉस्टलों की तलाशी ली तो बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए। घटना के बाद एचपीयू परिसर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार समरहिल के साथ लगते पोटरहिल मैदान पर एसएफआई कार्यकर्ता क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान एबीवीपी और आरएसएस से जुड़े कार्यकर्ता यहां पहुंचे। इनका कहना था कि उन्हें मैदान में आरएसएस की शाखा लगानी है। एसएफआई कार्यकर्ता मैदान छोड़ने को तैयार नहीं थे।
इसी बात पर दोनों पक्षों में बहसबाजी शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों संगठनों के कार्यकर्ता डंडे, रॉड, क्रिकेट बैट और विकेट लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े। इस खूनी संघर्ष में किसी का सिर फूटा तो किसे के दांत टूट गए।
मैदान के बाद कई कार्यकर्ता डंडे और रॉड लेकर टैगोर और श्रीखंड हॉस्टल में घुस गए। यहां कमरों में ठहरे कई छात्रों को पीट दिया। हॉस्टलों में तोड़फोड़ भी की गई है।
विवि प्रशासन के अनुसार चार कमरों में सामान, खिड़कियां और दरवाजे तोड़े गए हैं। वार्डनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्रों को अस्पताल पहुंचाया।
इस घटनाक्रम पर सीएम जयराम ठाकुर ने जांच के आदेश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है।
सीएम ने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश है इसे पश्चिमी बंगाल नहीं बनने देंगे। डीजीपी और एसपी से बात हो गई है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
Report:-Ruchika
©:NEH
Himachal Crime News
H.P Bureau
H.P Bureau
Comments
Post a Comment