पार्सल के नाम पर महिला से 10.26 लाख रुपये की ठगी
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो मंडी ||मंडी की एक महिला के साथ पार्सल के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की शिकायत अर्की थाना में दर्ज की गई है। इसमें बताया है कि महिला से 2018 और 2019 में दो बार पार्सल लेने के लिए फोन आया। इसके बाद महिला ने कंपनी के बताए अकाउंट में पैसे जमा करवा दिए।
न्होंने बताया कि उन्हें सितंबर 2018 में किसी अंजान व्यक्ति का फोन आया। उक्त व्यक्ति ने बताया कि आपका विदेश से एक पार्सल आया है, जिसमें काफी भारी सामान है। इसकी कस्टम ड्यूटी 29 हजार रुपये है।
महिला ने सोचा कि उसका एक रिश्तेदार जो विदेश में रहता है, उसने पार्सल भेजा है। वहीं उक्त व्यक्ति ने उसे एक अकाउंट नंबर 2165010018522 दिया जो दिल्ली शाखा का था। इसमें उसने उक्त पैसा जमा करवा दिया।
दोबारा से महिला को 11-9-2018 को दोबारा इसी नंबर से फोन आया और 2.70 लाख रुपये डालने को कहा। महिला ने फिर से बैंक खाते में रकम डाल दी। इसके बाद 20 सितंबर 18 तक उपरोक्त खातों में उक्त व्यक्ति अलग-अलग तारीख में पैसा डालने को कहता रहा।
इस पर उक्त महिला ने अपने रिश्तेदारों से पैसा ऋण लेकर उक्त खाते में करीब दस लाख 26 हजार रुपये डाल दिए। इसके बावजूद महिला का पार्सल अभी तक नहीं पहुंच पाया है।
अब महिला ने इसकी शिकायत अर्की थाना में दी है। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, डीएसपी पूर्ण चंद ने मामले की पुष्टि की है।
Report:-Himanshu
©:AU
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment