पार्सल के नाम पर महिला से 10.26 लाख रुपये की ठगी


हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो  मंडी ||मंडी की एक महिला के साथ पार्सल के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की शिकायत अर्की थाना में दर्ज की गई है। इसमें बताया है कि महिला से 2018 और 2019 में दो बार पार्सल लेने के लिए फोन आया। इसके बाद महिला ने कंपनी के बताए अकाउंट में पैसे जमा करवा दिए।

इसके बाद भी महिला का पार्सल आज दिन तक उन्हें नहीं मिल पाया। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार किरणा पत्नि राजेंद्र सिंह निवासी बस्सी कोठी डाकघर चोलथरा जिला मंडी ने शिकायत की है कि वह स्वास्थ्य विभाग में बतौर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता उप स्वास्थ्य केंद्र सरयांज अर्की में तैनात है। उ

न्होंने बताया कि उन्हें सितंबर 2018 में किसी अंजान व्यक्ति का फोन आया। उक्त व्यक्ति ने बताया कि आपका विदेश से एक पार्सल आया है, जिसमें काफी भारी सामान है। इसकी कस्टम ड्यूटी 29 हजार रुपये है। 


महिला ने सोचा कि उसका एक रिश्तेदार जो विदेश में रहता है, उसने पार्सल भेजा है। वहीं उक्त व्यक्ति ने उसे एक अकाउंट नंबर 2165010018522 दिया जो दिल्ली शाखा का था। इसमें उसने उक्त पैसा जमा करवा दिया।

दोबारा से महिला को 11-9-2018 को दोबारा इसी नंबर से फोन आया और 2.70  लाख रुपये डालने को कहा। महिला ने फिर से बैंक खाते में रकम डाल दी। इसके बाद 20 सितंबर 18 तक उपरोक्त खातों में उक्त व्यक्ति अलग-अलग तारीख में पैसा डालने को कहता रहा।

इस पर उक्त महिला ने अपने रिश्तेदारों से पैसा ऋण लेकर उक्त खाते में करीब दस लाख 26 हजार रुपये डाल दिए। इसके बावजूद महिला का पार्सल अभी तक नहीं पहुंच पाया है।

अब महिला ने इसकी शिकायत अर्की थाना में दी है। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, डीएसपी पूर्ण चंद ने मामले की पुष्टि की है। 


Report:-Himanshu
©:AU
Himachal Crime News
HP Bureau



Home 

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

2026 का हिमाचल दिवस उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित होगा

IGMC कांड: क्या डॉक्टर राघव नरुला का सस्पेंशन वापस लेगी सरकार, फिर बनेगी सीनियर डॉक्टरों की जांच कमेटी

किन्नौर: पहाड़ी से गिरा मलबा, दबी सवारियों के साथ HRTC बस

युवती ने लगाया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाई पर रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

10 जुलाई को होगा राजा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द

सीएम सुक्खू के गृह जिले में एक बड़े नेता का करीबी चिट्ठा समेत गिरफ्तार

Mustafizur Rahman: आईपीएल से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान, एक्शन में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड; बुलाई आपात बैठक

हमीरपुर पुलिस कि बड़ी कामयाबी, चिट्ठे का मुख्य सप्लाई काबू

हिमाचल में और चार निकले कोविड-19 पॉजिटिव केस

Mathura: वेब सीरीज देख छात्रा का अपहरण... मांगी 30 लाख फिरौती, वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल; पकड़े गए