शिमला: कांग्रेस पर चक्का जाम कर धरणा प्रदर्शन करने पर मुक़दमा दर्ज़
हिमाचल क्राइम न्यूज़
शिमला। ऋषव बेक्टा
थाना ठियोग में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर, विधायक विक्रमादित्य सिंह, नंद लाल, यशवंत छाजटा औऱ विधायक मोहन लाल ब्राक्टा आदि के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला बस किराया बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन करने, यातायात जाम करने के खिलाफ दर्ज़ की गई है।
बता दें की बीते कल शिमला जिला ग्रामीण की महंगाई और बस किराया बढ़ोतरी के खिलाफ जिला स्तरीय रैली ठियोग में आयोजित की गई। इसमें प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रदेश सरकार द्वारा बस किराए में 25 फीसदी बढ़ोतरी किए जाने के फैसले को लेकर शिमला ग्रामीण कांग्रेस ने सड़क पर उतरक सरकार की जनविरोधी फैसले का कड़ा विरोध किया था।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment