कांगड़ा: कोरोना कि रिपोर्ट ले पहुंचे हिमाचल, एसपी के शक के बाद हुआ रिपोर्ट का पर्दाफाश
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
कांगड़ा।
राज्य सरकार ने पर्यटकों के लिए अपनी सीमाएं खोल दी हैं, लेकिन कुछ लोग इसका गलत फायदा लेने लगे हैं. कांगड़ा में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. कांगड़ा घूमने के लिए दिल्ली से पर्यटक पति और पत्नी ने छह जुलाई की कोरोना की फर्जी नेगेटिव रिपोर्ट बनाकर जिले में की. दोनों की पहचान 25 वर्षीय अंकित चौधरी और उनकी पत्नी निकिता निवासी दिल्ली के रूप में हुई है. एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन को जब शक हुआ तो उन्होंने कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट को क्रॉस चेक करने के लिए दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भेजा.अस्पताल से कहा गया कि कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट फर्जी है.
पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस अधीक्षक कांगड़ा विमुक्त रंजन ने पर्यटक दंपति को पालमपुर के भवारना के गुग्गा सलोह के एक होटल में ढूंढा और परौर स्थित क्वारंटीन केंद्र में भेज दिया. दोनों पर नूरपुर पुलिस थाने में धोखाधड़ी और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. अब दोनों की कोरोना जांच होगी. एसपी विमुक्त रंजन ने बताया कि यदि दंपती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो पहले इनका इलाज कराया जाएगा, फिर इन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ऐसे पकड़ा दंपती
पुलिस के अनुसार, दिल्ली के पति और पत्नी ने मंगलवार को भी कांगड़ा में एंट्री की कोशिश की थी. दोनों को नूरपुर के पास कंडवाल बैरियर पर पुलिस ने रोक लिया था. दोनों ने पुलिस को कहा कि उन्होंने टेस्ट करवाया है लेकिन इस रिपोर्ट को नहीं माना और कोरोना का आरटी पीसीआर टेस्ट करवाने के लिए कहा. उसके बाद बुधवार सुबह को कंडवाल बैरियर पर दंपती फिर से पहुंच गया. दोनों ने पुलिस को टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाई. बाद में दोनों को एंट्री दी गई.
कांगड़ा।
राज्य सरकार ने पर्यटकों के लिए अपनी सीमाएं खोल दी हैं, लेकिन कुछ लोग इसका गलत फायदा लेने लगे हैं. कांगड़ा में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. कांगड़ा घूमने के लिए दिल्ली से पर्यटक पति और पत्नी ने छह जुलाई की कोरोना की फर्जी नेगेटिव रिपोर्ट बनाकर जिले में की. दोनों की पहचान 25 वर्षीय अंकित चौधरी और उनकी पत्नी निकिता निवासी दिल्ली के रूप में हुई है. एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन को जब शक हुआ तो उन्होंने कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट को क्रॉस चेक करने के लिए दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भेजा.अस्पताल से कहा गया कि कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट फर्जी है.
पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस अधीक्षक कांगड़ा विमुक्त रंजन ने पर्यटक दंपति को पालमपुर के भवारना के गुग्गा सलोह के एक होटल में ढूंढा और परौर स्थित क्वारंटीन केंद्र में भेज दिया. दोनों पर नूरपुर पुलिस थाने में धोखाधड़ी और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. अब दोनों की कोरोना जांच होगी. एसपी विमुक्त रंजन ने बताया कि यदि दंपती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो पहले इनका इलाज कराया जाएगा, फिर इन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ऐसे पकड़ा दंपती
पुलिस के अनुसार, दिल्ली के पति और पत्नी ने मंगलवार को भी कांगड़ा में एंट्री की कोशिश की थी. दोनों को नूरपुर के पास कंडवाल बैरियर पर पुलिस ने रोक लिया था. दोनों ने पुलिस को कहा कि उन्होंने टेस्ट करवाया है लेकिन इस रिपोर्ट को नहीं माना और कोरोना का आरटी पीसीआर टेस्ट करवाने के लिए कहा. उसके बाद बुधवार सुबह को कंडवाल बैरियर पर दंपती फिर से पहुंच गया. दोनों ने पुलिस को टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाई. बाद में दोनों को एंट्री दी गई.
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment