हमीरपुर:केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा


हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो

हमीरपुर।


 जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की एक बैठक आज यहां वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने की। इसमें समिति से संबंधित विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित की जा रही योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा की गई।
 अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण पूरे विश्व में संकट पैदा हुआ है। इस महामारी के चलते लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए हमें मिलकर प्रयास और नए विचार तथा नई सोच के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने संतोष जताया कि हमीरपुर जिला मेें कोविड-19 महामारी का नियंत्रित करने एवं इसकी रोकथाम के लिए समय पर उचित कदम उठाए गए। उन्होंने कहा कि यह महामारी बहुत बड़ी चुनौती लेकर आई है, मगर हमें लोगों को अन्य बीमारियों से संबंधित उपचार हेतु सेवाएं प्रदान करने के लिए भी निरंतर प्रयास करने चाहिए।
 बैठक में कहा गया कि जिला में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 53,232 कार्ड जारी किए गए हैं और अभी तक 2038 लाभार्थियों ने इस योजना का लाभ उठाया है। योजना के तहत लगभग 81 लाख रुपये की मुआवजा राशि का आकलन किया गया है। इसी प्रकार हिमकेयर योजना के अंतर्गत जिला में 51,238 कार्ड जारी किए गए हैं और 9428 लाभार्थी इससे लाभान्वित हो चुके हैं। इन पर लगभग तीन करोड़ 53 लाख रुपये की मुआवजा राशि व्यय की जा रही है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वे विभिन्न रोगों के उपचार में लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्य करें, ताकि टीबी, एड्स, नशामुक्ति इत्यादि के क्षेत्र में समयबद्ध परिणाम प्राप्त किए जा सकें।
 उन्होंने टीबी उन्मूलन में हमीरपुर जिला को देश भर में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर पूरी टीम को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि जिला में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण इत्यादि उपलब्ध करवाने की दिशा में स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मिलकर कार्य करें और एक विकास खंड को लक्षित करते हुए इस दिशा में आगे बढ़ें।
  जिला में कोविड-19 महामारी के नियंत्रण हेतु प्रभावी कदम उठाए गए और अभी तक लगभग 16,223 नमूने लिए गए, जिनमें से केवल 304 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिला में स्वस्थ होने की दर लगभग 92 प्रतिशत रही है। कोरोना संकट से निपटने के लिए सांसद निधि से प्राप्त 15 लाख रुपये की राशि पीपीई किट्स, मास्क और सेनिटाइजर इत्यादि पर खर्च की गई है।
  बैठक में कहा गया कि हमीरपुर जिला में सभी घरों तक बिजली कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं और सभी गांवों में थ्री-फेस कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए हैं। जलशक्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा गया कि जिला में जल जीवन मिशन के अंतर्गत इस वित्त वर्ष में 13 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है, जिसमें से लगभग पांच करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। इस वर्ष 16,793 परिवारों को नल लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से 7513 परिवारों को यह सुविधा प्रदान की जा चुकी है। मिशन के प्रथम चरण में 22 योजनाओं पर लगभग 124 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं और दूसरे चरण में 20 योजनाओं पर लगभग 58 करोड़ रुपये व्यय किए जाने हैं।
  जिला में भू-जल संरक्षण एवं बाढ़ नियंत्रण के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की गई है। इसके अंतर्गत वर्ष 2019-20 में लगभग चार करोड़ रुपये की लागत से 749 कार्य पूर्ण किए गए, जबकि वर्ष 2020-21 में अभी तक लगभग बीस लाख रुपये व्यय कर 287 कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं।
  श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भू-जल स्तर में बढ़ोतरी के साथ-साथ उपलब्ध जल का सिंचाई एवं अन्य कार्यों में बेहतर उपयोग भी सुनिश्चित करें। इसके लिए एक सफल मॉडल विकसित करें और इसमें पौधारोपण को भी शामिल करें। उन्होंने कहा कि जिला में कूड़ा-कचरा निस्तारण के लिए एक संयुक्त डंपिंग स्थल एवं संयंत्र की संभावनाएं तलाशें। उन्होंने निर्देश दिए कि सांसद निधि से निर्मित महिला मंडल, युवक मंडल और सामुदायिक भवनों की उपयोगिता एवं इनकी स्थिति के बारे में विस्तृत ब्यौरा तैयार करें।
  उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण शिक्षा व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए केंद्र सरकार ने ‘स्वयंप्रभा’ चैनल प्रारंभ किया है। इसमें विषय सामग्री चैप्टरवाइज एवं कक्षावार तैयार की गई है। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर विद्यार्थियों को इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें। बैठक में बताया गया कि हमीरपुर जिला में 340 बच्चे इससे जुड़ चुके हैं और अन्य बच्चों को भी जोडऩे के प्रयास किए जा रहे हैं।
 उन्होंने जिला से संबंधित उत्पादों को चिह्नित कर इनके उत्पादन को बढ़ावा देने के निर्देश कृषि और बागवानी विभाग को दिए। उद्योग विभाग को भी स्थानीय उद्यमों को प्रोत्साहित करते हुए एक विशेष उत्पाद विकसित करने की संभावनाएं तलाशने को कहा। उन्होंने नगर परिषद हमीरपुर के टाउन हॉल के जीर्णोद्धार का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए।
  बैठक में महिला एवं बाल विकास की विभिन्न्न योजनाओं, पोषण अभियान, गरीब कल्याण योजना, आत्मनिर्भर भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की गई। जिला परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष श्री राकेश ठाकुर ने भी बहुमूल्य सुझाव दिए। उपायुक्त श्री हरिकेश मीणा ने बैठक का संचालन किया और उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री को आश्वस्त किया कि बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों की समयबद्ध अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी।
  इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जितेंद्र सांजटा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी डिजिटल माध्यम से उपस्थित थे।

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी