कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हिमाचल सरकार और सतर्क हो गई है। सरकार ने देश के उन 20 शहरों की सूची जारी की है, जो कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इन शहरों से हिमाचल आने वालों को सीधा संस्थागत क्वारंटाइन में भेजा जाएगा। पहले सरकार की तरफ से ऐसे 13 शहर चिन्हित किए गए थे। लेकिन कोरोना के रफ्तार पकड़ने की वजह से 7 और शहरों को हाई लोड ऑफ़ इन्फैक्टिडसिटी ऑफ़ कोविड-19 की सूची में शामिल किया गया है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान द्वारा सोमवार को जारी सूची में महाराष्ट्र के सबसे ज्यादा छह और तमिलनाडू के चार शहर सम्मिलत हैं। इस सूची में महाराष्ट्र के मुंबई, थाणे, पुणे, पालघर, नासिक और रायगढ़, तमिलनाडू के चेन्नई, छेनगलपटु, थिरूवल्लुर और मुदरई, तेलंगाना का हैदराबाद और रांगारैड्डी, गुजरात का अहमदाबाद और सूरत, दिल्ली के सभी जिले, कर्नाटक का बंेगलुरू, पश्चिमी बंगाल का कोलकाता, बिहार का ओरंगाबाद, हरियाणा का गुरूग्राम और फरीदाबाद शामिल हैं।
राज्य सरकार ने गत 1 जून को 13 कोरोना प्रभावित शहरों की सूची जारी करते हुए वहां से लौटने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन में भेजने के आदेश जारी किए थे।
गौर हो कि हिमाचल में कोरोना मामलों का आंकड़ा 1200 पार कर चुका है। अब तक कोरोना पाॅजिटिव पाए गए 80 फीसदी से ज्यादा मामले बाहरी राज्यों से वापिस लौटे प्रदेशवासियों के हैं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान द्वारा सोमवार को जारी सूची में महाराष्ट्र के सबसे ज्यादा छह और तमिलनाडू के चार शहर सम्मिलत हैं। इस सूची में महाराष्ट्र के मुंबई, थाणे, पुणे, पालघर, नासिक और रायगढ़, तमिलनाडू के चेन्नई, छेनगलपटु, थिरूवल्लुर और मुदरई, तेलंगाना का हैदराबाद और रांगारैड्डी, गुजरात का अहमदाबाद और सूरत, दिल्ली के सभी जिले, कर्नाटक का बंेगलुरू, पश्चिमी बंगाल का कोलकाता, बिहार का ओरंगाबाद, हरियाणा का गुरूग्राम और फरीदाबाद शामिल हैं।
राज्य सरकार ने गत 1 जून को 13 कोरोना प्रभावित शहरों की सूची जारी करते हुए वहां से लौटने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन में भेजने के आदेश जारी किए थे।
गौर हो कि हिमाचल में कोरोना मामलों का आंकड़ा 1200 पार कर चुका है। अब तक कोरोना पाॅजिटिव पाए गए 80 फीसदी से ज्यादा मामले बाहरी राज्यों से वापिस लौटे प्रदेशवासियों के हैं।
Comments
Post a Comment