मंडी: कोविड संक्रमण से प्रदेश में 9 वीं मौत, 70 वर्षीय बुजुर्ग ने थोड़ा दम
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
मंडी।
कोरोना से हिमाचल में नौवीं मौत हो गई है। हमीरपुर के 70 साल के बुजुर्ग ने शक्रवार देर रात मंडी के नेरचौक कोविड अस्पताल में दम तोड़ दिया है। वह सुजानपुर तहसील का निवासी है। वह मधुमेह और किडनी के रोग से पीड़ित था उसे कोविड केयर सेंटर भोटा से 28 को नेरचौक मेडिकल कालेज शिफ्ट किया था। बुजुर्ग की देर रात काफी तबीयत बिगड़ी।
उसे वेंटीलेटर पर रखा गया, लेकिन रात करीब सवा बारह बजे उसने उम तोड़ दिया। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1033 पहुंच गया है। सक्रिय मामले 339 हैं। शुक्रवार को 39 और कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं। अब तक 671 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। नौ की मौत हुई है और 13 राज्य के बाहर चले गए हैं।
मंडी।
कोरोना से हिमाचल में नौवीं मौत हो गई है। हमीरपुर के 70 साल के बुजुर्ग ने शक्रवार देर रात मंडी के नेरचौक कोविड अस्पताल में दम तोड़ दिया है। वह सुजानपुर तहसील का निवासी है। वह मधुमेह और किडनी के रोग से पीड़ित था उसे कोविड केयर सेंटर भोटा से 28 को नेरचौक मेडिकल कालेज शिफ्ट किया था। बुजुर्ग की देर रात काफी तबीयत बिगड़ी।
उसे वेंटीलेटर पर रखा गया, लेकिन रात करीब सवा बारह बजे उसने उम तोड़ दिया। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1033 पहुंच गया है। सक्रिय मामले 339 हैं। शुक्रवार को 39 और कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं। अब तक 671 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। नौ की मौत हुई है और 13 राज्य के बाहर चले गए हैं।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment