हमीरपुर शहर के कुछ क्षेत्रों में 16 को बंद रहेगी बिजली
हिमाचल क्राइम न्यूज़
हमीरपुर।
लाईनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 16 जुलाई को हमीरपुर शहर के कुछ क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। विद्युत उपमंडल हमीरपुर-2 के सहायक अभियंता अश्वनी कुमार ने बताया कि वीरवार को नादौन चौक, हमीर होटल, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, खुड्डी, गौड़ा, उसियाना, अणु, दुलेरा, गरथेडी, बाईपास, लोहारडा तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
हमीरपुर।
लाईनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 16 जुलाई को हमीरपुर शहर के कुछ क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। विद्युत उपमंडल हमीरपुर-2 के सहायक अभियंता अश्वनी कुमार ने बताया कि वीरवार को नादौन चौक, हमीर होटल, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, खुड्डी, गौड़ा, उसियाना, अणु, दुलेरा, गरथेडी, बाईपास, लोहारडा तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment