हिमाचल की युवती के साथ मोहाली में बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार

हिमाचल क्राइम न्यूज़ 
ब्यूरो मोहाली। विवेक



मोहाली में हिमाचली युवती से रेप मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. माहोली में कॉल सेंटर पर काम करने वाली हिमाचली युवती से जब ऑफिस जा रही थी तो आरोपी ने उसे अपनी कार में लिफ्ट देकर बाद में रेप किया था. 
विज्ञापन
आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि वह इससे पहले लड़कियों से छेड़छाड़ और चार लड़कियों से रेप कर चुका है. पेशे से आरोपी टैक्सी ड्राइवर है. इस मामले को पटाक्षेप करने की पुष्टि के लिए खुद एआईजी वी.नीरजा एसएसपी दफ्तर में पहुंची थी. 


हालांकि, आलाधिकारियों ने आरोपी का नाम बताने से इनकार कर दिया. एआईजी वी. नीरजा ने बताया कि आरोपी की शिनाख्त परेड होना बाकी है, इसलिए उसका नाम नहीं बता सकते.

सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए आरोपी की पहचान लक्की (32) निवासी बलौंगी (मोहाली) के रुप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे ज्युडिशियल कस्टडी भेजा जा चुका है. जेल में आरोपी की शिनाख्त के लिए जज सहित सीआईए और आलाधिकारियों की 10 मैंबर टीम जाएगी.

बता दें कि 15 अप्रैल को मोहाली में कॉल सेंटर जा रही 22 साल की हिमाचली युवती से रेप किया गया था. इस संबंध में मोहाली के सोहाना थाने में आईपीसी की धारा 376, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.



टैक्सी चालक है आरोपी : पुलिस
वी. नीरजा ने बताया कि आरोपी टैक्सी ड्राइवर है, जिसकी उम्र करीब 32 साल है. हालांकि उसके नाम का उन्होंने खुलासा नहीं किया. उनका कहना था कि यह मामला काफी गंभीर है. कानूनी कार्रवाई व अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पुलिस उसका नाम बताएगी. आरोपी ने सारी वारदात को जिले के अंदर ही अंजाम दिया है. वह दस महीने से शहर में रह रहा था.


कार्रवाई न करने पर S.H.O सस्पेंड

गौरतलब है कि इस मामले में पीड़िता ने सोहाना थाने के एसएचओ दिलजीत सिंह गिल से शिकायत की, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. बाद में ड्यूटी में लाप

रवाही बरतने व आलाधिकारियों को मामले की सूचना न देने पर एसएचओ सोहाना थाने को सस्पेंड किया गया था. दरअसल, 22 वर्षीय युवती ने कार में लिफ्ट ली. आरोपी युवती को सुनसान जगह ले गया और रेप किया था.
NOTE:-विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009  या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com
Report:-Vivek Gupta
Himachal Crime News
Punjab Bureau




Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी