नलवाड़ मेले का समापन किया एसपी मण्डी गुरुदेव शर्मा ने
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो, मंडी (दिनेश)।
मेला प्रमुख एसडीएम करसोग अपूर्वदेवगन ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष मेला,,करसोग करे मतदान,, का थीम रखकर आयेजित किया है और जिसमे लोगो को समय समय पर लोगो को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।इस मौके पे विजेता खिलाड़ियों को भी पुरस्कार प्रदान किये गए व सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी रखा गया।
ब्यूरो, मंडी (दिनेश)।
जिला मण्डी के करसोग में चल रहा 7 दिवसीय नलवाड़ मेला गुरुवार को सम्पन हो गया।जिसमें मुख्यतिथि जिला मण्डी के पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने शिरकत की।एसडीएम करसोग अपूर्वदेवगन व तहसीलदार करसोग संजीत शर्मा ने मुख्यतिथि को स्मृति चिन्ह ऐतहासिक मन्दिर देकर समानित किया।एसपी मण्डी गुरूदेव शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि देवताओं के मेले हमारे धरोहर है ओर ये हमारी परंपरा है।
NOTE:-विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com
Report:-Dinesh
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment