'मेरा एक मंत्री आजकल ग़ायब है':CM जयराम ठाकुर

हिमाचल क्राइम न्यूज़
 ब्यूरो,( संवाद सूत्र)  मंडी।
फाइल फोटो


 मंडी में पंडित सुखराम के गृह क्षेत्र कोटली में जनसभा करते हुए CM जयराम ठाकुर ने अनिल शर्मा के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि इन दिनों मेरे मंत्रिमंडल से एक मंत्री ग़ायब हो गया है, अग़र किसी को मिले तो बताना...।।

जयराम ने कहा कि मुझे अनिल शर्मा का सर्टिफ़िकेट जनता के बीच में जाने के लिए नहीं चाहिए। हमारे सीने में भी बहुत से राज़ दफ़न है, लेकिन हम वे लोग नहीं जो मीडिया में जाकर उन राजाओं को सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में बताने की बात करते हैं। मैं उन्हें साफ़ कह देना चाहता हूं कि हमने बहुत सुन लिया और अब सुनने का समय नहीं है। अनिल शर्मा का यह नैतिक दायित्व बनता है कि वह बीजेपी के साथ खड़े होकर चुनाव का प्रचार करें, क्योंकि बीजेपी ने ही उन्हें जिताया है और उन्हें मंत्री बनाकर सम्मान दिया है। आपको बता दें कि अनिल शर्मा ने बयान दिया था कि मुख्यमंत्री तो कोई भी बन सकता है, लेकिन एक नेता बनना आसान नहीं है।

आश्रेय शर्मा पर मुख्यमंत्री के बोल
जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले कल कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सिराज में वोट मांगने गए थे। उन्होंने बहुत सी विकास की बातें कीं... इसपर मैं ज्यादा तो नहीं कहना चाहता लेकिन उनके इस भाषण को लोगों ने संजीदगी में कम और मज़ाक में ज्यादा लिया। लोगों को हमेशा मुख्यमंत्री का महत्व पता रहता है। पंडित सुखराम की सोच का तो मैं खुद कायल हो गया हूं जब उन्होंने कहा कि आश्रेष शर्मा को लोकसभा का टिकट दें...।।

उन्होंने दिल्ली में मुझसे आश्रेय शर्मा को टिकट देने की बात कही थी और मैंने तभी उनको कहा था कि आप मंडी सदर की टिकट की बात करें तो आश्रेय शर्मा को भी टिकट देंगे जब अनिल शर्मा रिटायर होंगे। लेकिन हमारे यहां परिवारवाद का रिवाज़ नहीं है।



NOTE:-विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009  या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com
Report:-HCN Correspondent
Himachal Crime News
 HP Bureau



Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

2026 का हिमाचल दिवस उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित होगा

IGMC कांड: क्या डॉक्टर राघव नरुला का सस्पेंशन वापस लेगी सरकार, फिर बनेगी सीनियर डॉक्टरों की जांच कमेटी

किन्नौर: पहाड़ी से गिरा मलबा, दबी सवारियों के साथ HRTC बस

युवती ने लगाया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाई पर रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

10 जुलाई को होगा राजा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द

सीएम सुक्खू के गृह जिले में एक बड़े नेता का करीबी चिट्ठा समेत गिरफ्तार

Mustafizur Rahman: आईपीएल से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान, एक्शन में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड; बुलाई आपात बैठक

हमीरपुर पुलिस कि बड़ी कामयाबी, चिट्ठे का मुख्य सप्लाई काबू

हिमाचल में और चार निकले कोविड-19 पॉजिटिव केस

Mathura: वेब सीरीज देख छात्रा का अपहरण... मांगी 30 लाख फिरौती, वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल; पकड़े गए