बद्दी: पत्नी प्रधान, पति करते पंचायत का सारा काम, गुस्से में पति जी
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो,(सुत्र संवाद) बीबीएन।
जिला सोलन के दून विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत दारवा के प्रधान के पति पंचायत का कार्य संभालते हैं और मैडम जी छुट्टी पर रहती है। वहां की जनता की यही शिकायत है कि प्रधान खुद कार्यालय मे बैठते नहीं हैं और अपने पति को कार्यालय में अपने स्थान पर बिठा ती है और वह पंचायत का आधिकारिक कार्य भी उन्हीं से करवाती है।
लोगों की शिकायत है कि प्रधान जी के पति लोगों के हित में कार्य नहीं करते हैं अगर उनसे कार्य की मांग करें तो वे आग बबूला हो जाते हैं। इन्होंने व्यक्ति के साथ कॉफी बदतमीजी से बात की जो कि अपना काम कराने हेतु पंचायत कार्यालय में पत्र द्वारा पहुंचा था। मगर ना उसकी सुनवाई हुई और ना ही उसकी बात को प्रधान के पति ने समझा। वोट के खातिर जनता के पैर तक छू लेते हैं ये लोग, मगर सत्ता की कुर्सी मिलते ही वे जनता के साथ बदसलूकी करते हैं।
यह शिकायत हमें मेल द्वारा वीडियो के साथ भेजी गई है.
ब्यूरो,(सुत्र संवाद) बीबीएन।
जिला सोलन के दून विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत दारवा के प्रधान के पति पंचायत का कार्य संभालते हैं और मैडम जी छुट्टी पर रहती है। वहां की जनता की यही शिकायत है कि प्रधान खुद कार्यालय मे बैठते नहीं हैं और अपने पति को कार्यालय में अपने स्थान पर बिठा ती है और वह पंचायत का आधिकारिक कार्य भी उन्हीं से करवाती है।
लोगों की शिकायत है कि प्रधान जी के पति लोगों के हित में कार्य नहीं करते हैं अगर उनसे कार्य की मांग करें तो वे आग बबूला हो जाते हैं। इन्होंने व्यक्ति के साथ कॉफी बदतमीजी से बात की जो कि अपना काम कराने हेतु पंचायत कार्यालय में पत्र द्वारा पहुंचा था। मगर ना उसकी सुनवाई हुई और ना ही उसकी बात को प्रधान के पति ने समझा। वोट के खातिर जनता के पैर तक छू लेते हैं ये लोग, मगर सत्ता की कुर्सी मिलते ही वे जनता के साथ बदसलूकी करते हैं।
Comments
Post a Comment