"विश्व पृथ्वी दिवस" पर प्रेसी के स्काउट्स ने दिया "कलीन अर्थ, ग्रीन अर्थ" का संदेश
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो मंडी।(दिनेश)
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी व करसोग उपमंडल में स्थित तथा दूरदराज की ग्राम पंचायत बाढो रोहाड़ा व प्रेसी के एकमात्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेसी में अंकुश ठाकुर की अगुवाई में स्काउट्स ने विद्यालय व आसपास के क्षेत्रों से पॉलिथीन व प्लास्टिक एकत्रित किया व "विश्व पृथ्वी दिवस" के अवसर पर पृथ्वी को साफ़ सुथरा रखने व हरा भरा बनाने पर बल दिया व इसे साकार रूप प्रदान कर लोगों को एक मिसाल भी कायम कर रहे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य इन्द्र सिंह की अध्यक्षता में व स्काउट मास्टर अंकुश ठाकुर की अगुवाई में निरंतर पॉलिथीन व प्लास्टिक के निपटारे के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और बच्चों के माध्यम से तथा अन्य लोगों से मिलकर लोगों को यह बता रहे हैं कि इसे खुले में फेंक कर किस प्रकार यह जल को दूषित कर रहा है,मिट्टी में मिलकर उसे बंजर बना रहा है, नालियों की सफाई के लिए सबसे बड़ी वाधा है पशुओं के द्वारा निगल लिए जाने पर उनकी जान ले लेता है तथा इसको जलाने पर न केवल वायुमंडल को दूषित करता है बल्कि बहुत सी विषैली गैसें निकल कर भयंकर बीमारीयों को जन्म दे रही हैं साथ ही ग्लोबल वार्मिंग को बढ़ावा दे रही है।इस संदेश को साथ लेकर चल रहे प्रेसी के स्काउट्स एवं गाइड्स इकाई तथा देवदार ईको क्लब के सदस्य संयुक्त तत्वावधान में पॉलिथीन व प्लास्टिक को एकत्रित कर रहे हैं
जिसके लिए खुद इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी निभा कर दूसरों को भी ऐसा करने की सीख दे रहे हैं जहां कहीं भी संभव हो इसे एकत्रित भी किया जा रहा है व 'विश्व पृथ्वी दिवस' के अवसर पर विस्तृत क्षेत्र से लिफाफे एकत्रित किए, इन्हें अन्य काग़ज़ इत्यादि से अलग किया तथा पौधों की सिंचाई की तथा विद्यालय परिसर व आसपास के क्षेत्रों को साफ़ किया।गौरतलब है कि प्रेसी में यह मुहिम पिछले लगभग एक साल से भी ज्यादा समय से पॉलिथीन व प्लास्टिक के लिफाफे एकत्रित किए जा रहे हैं और इन्हें अधिकतर जगह से उठाकर पानी से धोकर व उन्हें सुखाकर बोरियों में रखा जाता है तथा इस प्रकार इनसे सभी तरह के नुकसान से बचाकर व प्राकृतिक जल स्रोतों को साफ़ कर तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण व संरक्षण कर इस पृथ्वी को सुंदर बनाये रखने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
अंकुश ठाकुर ने बताया कि इस मुहिम को प्रारंभ करने की शुरुआत तब हुई जब एसडीएम करसोग अपूर्व देवगन ने इस से संबंधित एक प्लांट ट्रायल आधार पर लगाया था व लोगों से इस संबंध में अपील की थी और हमने तब से लेकर इसे लेकर पॉलिथीन व प्लास्टिक एकत्रित करने की मुहिम आरंभ कर दी व निरंतर इस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं जिसके लिए एसडीएम करसोग के हाथों उन्हें पॉलिथीन हटाओ अभियान व स्वच्छ भारत अभियान(ग्रामीण) हेतू प्रशस्ति पत्र व समान चिन्ह प्राप्त हुआ है।जिसका श्रेय अपने सहयोगियों व बच्चों को दिया।
इसके अलावा इकाई द्वारा एकत्रित किया पॉलिथीन/प्लास्टिक जो कि लगभग 70 किलोग्राम था को पहले ही नवंबर माह में विद्यालय आए श्री अपूर्व देवगन को सौंप दिया था और वे उदारता का परिचय देते हुए इसे अपने वाहन में ले गए जिसका बाद में निपटारा किया गया इस मौके पर भी उन्होंने इस कार्य के लिए प्रधानाचार्य बच्चों व अंकुश ठाकुर तथा पूरी टीम को बधाई दी ।इसके साथ ही प्रदेश भर तथा जिलाधीश मंडी के आदेशों का पालन करते हुए 'पॉलिथीन हटाओ पर्यावरण बचाओ अभियान 12 से 20 अप्रैल' के दौरान लोगों में इसके प्रति जागरूकता फैलाई व पॉलिथीन भी एकत्रित किया।
ब्यूरो मंडी।(दिनेश)
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी व करसोग उपमंडल में स्थित तथा दूरदराज की ग्राम पंचायत बाढो रोहाड़ा व प्रेसी के एकमात्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेसी में अंकुश ठाकुर की अगुवाई में स्काउट्स ने विद्यालय व आसपास के क्षेत्रों से पॉलिथीन व प्लास्टिक एकत्रित किया व "विश्व पृथ्वी दिवस" के अवसर पर पृथ्वी को साफ़ सुथरा रखने व हरा भरा बनाने पर बल दिया व इसे साकार रूप प्रदान कर लोगों को एक मिसाल भी कायम कर रहे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य इन्द्र सिंह की अध्यक्षता में व स्काउट मास्टर अंकुश ठाकुर की अगुवाई में निरंतर पॉलिथीन व प्लास्टिक के निपटारे के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और बच्चों के माध्यम से तथा अन्य लोगों से मिलकर लोगों को यह बता रहे हैं कि इसे खुले में फेंक कर किस प्रकार यह जल को दूषित कर रहा है,मिट्टी में मिलकर उसे बंजर बना रहा है, नालियों की सफाई के लिए सबसे बड़ी वाधा है पशुओं के द्वारा निगल लिए जाने पर उनकी जान ले लेता है तथा इसको जलाने पर न केवल वायुमंडल को दूषित करता है बल्कि बहुत सी विषैली गैसें निकल कर भयंकर बीमारीयों को जन्म दे रही हैं साथ ही ग्लोबल वार्मिंग को बढ़ावा दे रही है।इस संदेश को साथ लेकर चल रहे प्रेसी के स्काउट्स एवं गाइड्स इकाई तथा देवदार ईको क्लब के सदस्य संयुक्त तत्वावधान में पॉलिथीन व प्लास्टिक को एकत्रित कर रहे हैं
जिसके लिए खुद इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी निभा कर दूसरों को भी ऐसा करने की सीख दे रहे हैं जहां कहीं भी संभव हो इसे एकत्रित भी किया जा रहा है व 'विश्व पृथ्वी दिवस' के अवसर पर विस्तृत क्षेत्र से लिफाफे एकत्रित किए, इन्हें अन्य काग़ज़ इत्यादि से अलग किया तथा पौधों की सिंचाई की तथा विद्यालय परिसर व आसपास के क्षेत्रों को साफ़ किया।गौरतलब है कि प्रेसी में यह मुहिम पिछले लगभग एक साल से भी ज्यादा समय से पॉलिथीन व प्लास्टिक के लिफाफे एकत्रित किए जा रहे हैं और इन्हें अधिकतर जगह से उठाकर पानी से धोकर व उन्हें सुखाकर बोरियों में रखा जाता है तथा इस प्रकार इनसे सभी तरह के नुकसान से बचाकर व प्राकृतिक जल स्रोतों को साफ़ कर तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण व संरक्षण कर इस पृथ्वी को सुंदर बनाये रखने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
अंकुश ठाकुर ने बताया कि इस मुहिम को प्रारंभ करने की शुरुआत तब हुई जब एसडीएम करसोग अपूर्व देवगन ने इस से संबंधित एक प्लांट ट्रायल आधार पर लगाया था व लोगों से इस संबंध में अपील की थी और हमने तब से लेकर इसे लेकर पॉलिथीन व प्लास्टिक एकत्रित करने की मुहिम आरंभ कर दी व निरंतर इस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं जिसके लिए एसडीएम करसोग के हाथों उन्हें पॉलिथीन हटाओ अभियान व स्वच्छ भारत अभियान(ग्रामीण) हेतू प्रशस्ति पत्र व समान चिन्ह प्राप्त हुआ है।जिसका श्रेय अपने सहयोगियों व बच्चों को दिया।
इसके अलावा इकाई द्वारा एकत्रित किया पॉलिथीन/प्लास्टिक जो कि लगभग 70 किलोग्राम था को पहले ही नवंबर माह में विद्यालय आए श्री अपूर्व देवगन को सौंप दिया था और वे उदारता का परिचय देते हुए इसे अपने वाहन में ले गए जिसका बाद में निपटारा किया गया इस मौके पर भी उन्होंने इस कार्य के लिए प्रधानाचार्य बच्चों व अंकुश ठाकुर तथा पूरी टीम को बधाई दी ।इसके साथ ही प्रदेश भर तथा जिलाधीश मंडी के आदेशों का पालन करते हुए 'पॉलिथीन हटाओ पर्यावरण बचाओ अभियान 12 से 20 अप्रैल' के दौरान लोगों में इसके प्रति जागरूकता फैलाई व पॉलिथीन भी एकत्रित किया।
NOTE:-विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com
Report:-DINESH
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment