हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

हिमाचल क्राइम न्यूज़ 

हमीरपुर। ब्यूरो



 प्रदेश में एक परिवार सर्दियों की कड़कड़ाती ठंड में बेघर खुले आसमान के नीचे रातें बिताने को मजबूर है. मामला जिला हमीरपुर का है. हमीरपुर मुख्यालय से मात्र 6 किलोमीटर दूर पर ग्राम पंचायत नेरी के गांव खग्गल का एक परिवार सर्दियों में खुले आसमान के नीचे टेंट लगाकर रह रहा है. खग्गल गांव के निवासी कमलजीत का परिवार टेंट लगाकर अपना जीवन बसर कर रहा है, क्योंकि दो कमरों का कच्चा स्लेट पोश मकान जर्जर हो चुका है. पंचायत द्वारा पिछले 6 महीनों से घर बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पैसे देने का आश्वासन दिए जाने के बावजूद भी पैसे नहीं मिल पाए हैं.


2018 में हुआ था मकान का सर्वे

कमलजीत ने बताया कि पंचायत के आश्वासन के बाद उन्होंने 1 लाख 20 हजार खर्च करके नींव की खुदाई के साथ लोहे का सामान तक खरीद लिया था, लेकिन पंचायत द्वारा घर बनाने के लिए पैसों का भुगतान नहीं हुआ, जिसके चलते वो टेंट में अपने परिवार के साथ जीवन यापन करने के लिए मजबूर हो गए हैं. साल 2018 में मकान बनाने के लिए सर्वे हुआ था. पंचायत द्वारा 2024 में मकान बनाने के लिए राशि जारी होने के लिए कहा गया था, लेकिन अभी तक राशि जारी नहीं हुई है.


पंचायत का तर्क

वहीं, पंचायत का तर्क है कि एक ही नाम के दो व्यक्ति होने से मामला लटका हुआ है. जिसमें कमलजीत को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए दी जाने वाली राशि दूसरे व्यक्ति को जारी हो गई थी. वहीं, पात्र कमलजीत द्वारा बार-बार अधिकारियों व पंचायत के चक्कर काटे जा रहे हैं, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है.


'कई सालों से जर्जर है मकान'

खग्गल निवासी कमलजीत ने बताया, "कई सालों से घर जर्जर होने के चलते टेंट लगाकर जीवन यापन कर रहे हैं. पंचायत के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में डाला गया था, लेकिन पैसे आज दिन तक नहीं दिए गए. जिसके चलते मजबूरन अब टेंट लगाकर रहना पड़ रहा है." कमलजीत ने सरकार से मांग करते हुए गुहार लगाई कि जल्द मकान बनाने के लिए पैसे दिलवाए जाएं.


'टेंट में रहने से डर लगता है'

कमलजीत की पत्नी ने बताया, "घर बनाने के लिए पैसे नहीं है. इस कारण टेंट में जीवन गुजारने के लिए मजबूर हैं. हम बहुत बुरी हालत से गुजर रहे हैं. हमें मकान के लिए सरकार द्वारा पैसे दिए जाएं." वहीं, कमलजीत के बेटे और बेटी ने बताया कि सर्दियों में बहुत ठंड लगती है और टेंट में रहने में डर लगता है.



वहीं, इस बारे में ग्राम पंचायत नेरी के प्रधान विपिन ठाकुर ने बताया कि पंचायत में पात्र लोगों को घर बनाने के लिए पैसे दिए गए है. खग्गल गांव के कमलजीत के आरोपों पर प्रधान विपिन ठाकुर ने बताया ने कहा, "2018 में घर बनाने के लिए सर्वे हुआ था. मेरी पंचायत में एक ही नामों के दो व्यक्ति हैं और इसकी वजह से मकान बनाने के लिए पैसा दूसरे व्यक्ति के खाते में चला गया है. पंचायत द्वारा सर्वे में भी उस व्यक्ति को ही शामिल किया गया था, जिसके खाते में पैसे डाले गए थे. कमलजीत को कई बार घर बनाने के लिए औपचारिकता पूरी करने को लेकर बुलाया गया है, लेकिन हर बार कमलजीत ने कागज नहीं बनाए. जिसके कारण उसका मामला लटका हुआ है."


वहीं इस बारे में डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़ित कमलजीत ने डीसी कार्यालय में भी इस बात की शिकायत की थी और इस बाबत बीडीओ हमीरपुर को जल्द से जल्द मामले की पड़ताल करके उचित कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.

Note:-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com


Himachal Crime News
Nadaun District Hamirpur, Web Portal since June 2012.


  •  फेसबुक पेज को लाइक करें
  • 👇👇👇👇
  •  Facebook
  • इंस्टाग्राम में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Instagram
  • यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
  • 👇👇👇👇
  • You Tube
  • ट्विटर में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Twitter


Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

देरी से ले गए अस्पताल, PU में कुल्लू के युवक की ड्रग ओवरडोज से मौत, 2 हिमाचली दोस्त गिरफ्तार

रेलवे गेटकीपरों के लिए हमीरपुर में भूतपूर्व सैनिकों की भर्ती 19 को

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी