दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

 हिमाचल क्राइम न्यूज़

मंडी। संदीप ठाकुर

फोटो: दुखद घटना से इलाके में गमगीन का माहौल 

 मंडी जिले के पद्धर इलाके की चौहार घाटी कार हादसे ने तमाम उम्र के लिए लोगों को ऐसे जख्म दिए कि अब शायद ही वह इस हादसे को भूल पाएंगे. शनिवार रात को हुए इस हादसे के बारे में रविवार सुबह पता चला तो इलाके में कोहराम मच गया. अब सोमवार को सभी पांच युवकों का अंतिम संस्कार किया गया. श्मशानघाट में सबकी चिताएं जलीं. हादसे के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.


दरअसल, पांचों युवक गांव की युवती की विदाई में शामिल होने के बाद लौट रहे थे. इनमें चाचा और भतीजा भी शामिल थे. कार में सवार कर्म चंद, गुलाब सिंह, सागर और गंगाराम और राजेश घर लौट रहे थे. पंचायत लटराण के बजोट गांव, पंचायत तरसवाण के मठीबजगाण के उपगांव लरयाहण और धमचयाण के रहने वाले ये सभी युवक थे. जो कि गांव की ही एक युवती की विदाई में गए थे और उसे ससुराल छोड़कर लौट रहे थे.


आधी रात को हुए हादसे का शिकार

शनिवार रात 11 बजे आसपास यह हादसा हुआ. इस दौरान इन युवकों के बारे में किसी को पता नहीं चला. सुबह मौके से एक शख्स गुजरा तो उसने पंचायत प्रधान को मामले की सूचना दी. उसने मौके पर देखा कि कार हादसे का शिकार हुए युवकों के शव इधर उधर, बिखरे हुए हैं. ये लोग करीब 10 घंटे तक मौके पर पड़े रहे. उधर, युवकों की मौत से अब कई घरों के चिराग दिवाली से पहले बुझ गए.


धमच्यान  के रहने वाले कर्म सिंह (33), सागर (15) , गुलाब सिंह (33) और गंगा राम (27) बजोट गांव और राजेश कुमार (23) मठी बजगाण सभी मेहनत मजूदरी करते थे. ऑल्टो कार को राजेश चला रहा था. वहीं, मृतकों में शामिल सागर दसवीं में पढ़ाता था. धमच्यान पंचायत के पूर्व प्रधान मंगल सिंह और प्रधान कली राम ने बताया कि जिस जगह हादसा हुआ, वहां सड़क पर पैरापिट होते तो शायद जान बच जाती. यहां कई खतरनाक जगह हैं, जहां पैरापिट की जरूरत है. बरधान के प्रधान अनिल और सीता राम ने कहा की इस स्थान के लगभग 200 मीटर में पहले भी 3 घटनाएं हो चुकी हैं और प्रशासन ने इस बारे में कोई सुध नहीं ली है.


पूर्व विधायक अंतिम संस्कार में हुए शामिल

दंग्र के पूर्व  विधायक और भाजपा नेता जवाहर ठाकुर ने युवकों की मौत पर शोक जताया और अंतिम संस्कार में शामिल हुए. उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि चौहार घाटी की टिक्कन बरोट सड़क मार्ग पर लचकणडी गांव के बीच में कार हादसे का शिकार हो गई थी. पांच लोगों का दाह संस्कार सोमवार को उनके पैतृक गांव के श्मशान घाट में किया गया. वह दाह संस्कार में शामिल हुए और उनके परिजनों को ढांढस बंधाया.  पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा उनके शोकाकुल परिजनों को यह अथाह ढु:ख सहने की शक्ति दें. उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन उनके परिवार की हर सम्भव मदद करे. उधर, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी हादसे पर दुख जताया है.

Note:-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com


Himachal Crime News
Nadaun District Hamirpur, Web Portal since June 2012.


  •  फेसबुक पेज को लाइक करें
  • 👇👇👇👇
  •  Facebook
  • इंस्टाग्राम में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Instagram
  • यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
  • 👇👇👇👇
  • You Tube
  • ट्विटर में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Twitter


Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

2026 का हिमाचल दिवस उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित होगा

IGMC कांड: क्या डॉक्टर राघव नरुला का सस्पेंशन वापस लेगी सरकार, फिर बनेगी सीनियर डॉक्टरों की जांच कमेटी

किन्नौर: पहाड़ी से गिरा मलबा, दबी सवारियों के साथ HRTC बस

युवती ने लगाया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाई पर रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

10 जुलाई को होगा राजा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द

सीएम सुक्खू के गृह जिले में एक बड़े नेता का करीबी चिट्ठा समेत गिरफ्तार

Mustafizur Rahman: आईपीएल से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान, एक्शन में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड; बुलाई आपात बैठक

हमीरपुर पुलिस कि बड़ी कामयाबी, चिट्ठे का मुख्य सप्लाई काबू

हिमाचल में और चार निकले कोविड-19 पॉजिटिव केस

Mathura: वेब सीरीज देख छात्रा का अपहरण... मांगी 30 लाख फिरौती, वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल; पकड़े गए