कांगड़ा: बैग कि ली तलाशी देख उड़े पुलिस के होश, मिली "पिस्तौल"
हिमाचल क्राइम न्यूज़
धर्मशाला। दीपक कुमार (संवाद सूत्र)
कांगड़ा: पुलिस हिरासत में आरोपी |
जानकारी के अनुसार, सोमवार को दिल्ली से कांगड़ा एक वोल्वो बस आ रही थी. इस बस में दो युवक भी सवार थे. बता दें कि पुलिस ने सारी रात पुराना कांगड़ा के पास नाकेबंदी की थी. इस दौरान युवकों से अवैध हथियार बरामद हुए हैं. पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया है, जिनमें से एक की पहचान शाहपुर के चढ़ी निवासी सुंशात कुमार और दूसरे की पहचान गुरदासपुर निवासी अजयदीप सिंह के रूप में हुई है.
पुलिस इंटेलिजेंस ने इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. आरोपियों के पास से दो खाली पिस्टल और मैगजीन बरामद हुए हैं. पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. अहम बात है कि पुलिस को बीते गुप्त सूचना मिली थी कि दिल्ली से कांगड़ा में भारी मात्रा में अवैध हथियार लाए जा रहे हैं और इसके आधार पर डीएसपी अंकित ने एक टीम गठित की थी.
सभी गाड़ियों की जांच की गई
नाकाबंदी के दौरान सभी गाड़ियों की जांच की गई और कांगड़ा बस स्टैंड पर दिल्ली से आने वाली वोल्वो बसों से उतरने वाले यात्रियों से पूछताछ की गई. दो युवकों के पास पिठू बैग थे, लेकिन वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। शक के आधार पर दोनों युवकों की चैकिंग की गई और उनके पास से अवैध हथियार बरामद हुए. पुलिस थाना कांगड़ा में दोनों के खिलाफ़ मामला दर्ज किया गया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस उनके सही ठिकानों का पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है. एसपी कांगड़ा ने मामले की पुष्टि की है.
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Nadaun District Hamirpur, Web Portal since June 2012.
आखिर कब तक,और आप ही के साथ क्यों ? एक फोन और आपका घर बैठे ही समाधान ☎+91-9829380098 1-आप में हिम्मत है जवान फिर भी निराश क्यों ? 2-आप मेहनत कर कमा रहे हैं फिर भी कर्जा क्यों ? 3-पति-पत्नी में प्यार बहुत पर तीसरा क्यों ? 4-आपके रिश्ते व मनचाही शादी में रूकावट क्यों ? 5-आप स्वस्थ हो परन्तु संतान होने में रूकावट क्यों ? 6-राजनीति व विदेश यात्रा में रूकावट क्यों ? अगर आपको लगता है कि, इन कारणों" से आपकी खुशियों में रूकावट है' तो आप, समाधान' करवा अपने जीवन को सफल बनायें,नक्कलची और धूर्त लोगों से बचें, 3 दिन में रिजल्ट पायें। Pawan Shastri:☎ +91-9829380098
ReplyDeleteVisit our website:www.tantramantraspeaclist.comWorld