लाश की सूचना पर मौके पर जा रहा पुलिस का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, SHO समेत 3 घायल
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो शिमला (सूत्र संवाद)।
शिमला के लालपानी नाले में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई. सिर के कुछ हिस्से को जानवरों ने नोचा हुआ था. सूचना मिलने पर मौके पर जा रही शिमला पुलिस की गाड़ी की ब्रेक फेल हो गए.
इस दौरान चालक ने बचने के लिए मंदिर की दीवार से गाड़ी टकराई. घटना में सदर थाने के SHO समेत 2 कॉन्सटेबलों को चोटें आई हैं.
जानकारी के अनुसार, सदर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि लालपानी में नाले में एक लाश पड़ी है. इस दौरान पुलिस वालों की एक टीम मौके के लिए रवाना हुई, लेकिन रास्ते में कृष्णानगर के लव-कुश चौक के पास गाड़ी की ब्रैक फेल हो गई. इस पर चालक को गाड़ी को कंट्रोल करने के लिए मंदिर की दीवार से टकराना पड़ा.
ब्यूरो शिमला (सूत्र संवाद)।
शिमला के लालपानी नाले में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई. सिर के कुछ हिस्से को जानवरों ने नोचा हुआ था. सूचना मिलने पर मौके पर जा रही शिमला पुलिस की गाड़ी की ब्रेक फेल हो गए.
इस दौरान चालक ने बचने के लिए मंदिर की दीवार से गाड़ी टकराई. घटना में सदर थाने के SHO समेत 2 कॉन्सटेबलों को चोटें आई हैं.
जानकारी के अनुसार, सदर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि लालपानी में नाले में एक लाश पड़ी है. इस दौरान पुलिस वालों की एक टीम मौके के लिए रवाना हुई, लेकिन रास्ते में कृष्णानगर के लव-कुश चौक के पास गाड़ी की ब्रैक फेल हो गई. इस पर चालक को गाड़ी को कंट्रोल करने के लिए मंदिर की दीवार से टकराना पड़ा.
NOTE:-विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com
Report:-Ka
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment