हमीरपुर:आयोजन करवाने के लिए इवेंट रजिस्ट्रेशन पोर्टल से अब घर बैठे अनुमति प्राप्त करें- उपायुक्त
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
हमीरपुर।
उपायुक्त देबाश्वेता बानिक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत समारोहों इत्यादि की अनुमति के लिए ऑनलाईन वेब पोर्टल शुरू किया है। इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति आयोजन करवाने के लिए अब घर बैठे प्रशासन से अनुमति प्राप्त कर सकता है।
उन्होंने कहा कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए इवेंट रजिस्ट्रेशन पोर्टल https://covid.hp.gov.in पर पंजीकरण करना होगा। इसमें आयोजन का प्रकार, शामिल होने वाले लोगों की संख्या, आयोजन स्थल व तिथि तथा आवेदक का नाम व पता जैसी सामान्य जानकारी अपलोड करनी होगी। उपायुक्त ने कहा कि समारोह अथवा आयोजन के दौरान कोविड-19 से संबंधित विभिन्न सावधानियों व दिशा-निर्देशों की अनुपालना करना अनिवार्य है। इस बात का भी ध्यान रखें कि आयोजन में 50 से अधिक लोग न हों। फेस मास्क व सामाजिक दूरी की अनुपालना, हैंड सैनेटाइजर की व्यवस्था भी आयोजकों को करनी होगी। धाम इत्यादि के आयोजन में खाना पकाने व बांटने वाले व्यक्तियों का कोविड-19 के लिए रैपिड टेस्ट करवाना होगा।
उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न आयोजनों के दौरान कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए जिला में ग्राम पंचायत स्तर पर समितियों का गठन किया गया है। संबंधित ग्राम पंचायत के प्रधान इस समिति के अध्यक्ष होंगे। पंचायत के वार्ड सदस्य, उस क्षेत्र की आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा पंचायत सचिव व पंचायत सहायक इसके सदस्य होंगे। यह समिति पंचायत क्षेत्र में होने वाले शादी समारोहों व अन्य आयोजनों इत्यादि की निगरानी करेंगी और इनके बारे में संबंधित खंड विकास अधिकारी या उपमंडलाधिकारी (ना.) को सूचित करेंगी।
उपमंडल स्तर पर गठित उड़न दस्ते भी विभिन्न समारोहों में औचक निरीक्षण कर लोगों को मास्क पहनने, उचित दूरी बनाए रखने तथा बार-बार हाथ धोने व सैनेटाईजर के प्रयोग के बारे में जागरूक कर रहे हैं। इन नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध मौके पर ही जुर्माना वसूल करने सहित अन्य कार्रवाई भी की जा रही है। जिला में अभी तक उड़न दस्ते डेढ़ सौ से अधिक समारोहों का औचक निरीक्षण कर चुके हैं। सार्वजनिक स्थलों एवं आयोजनों इत्यादि में मास्क न पहनने पर एक हजार रुपए जुर्माना अदा करना होगा। कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करवाना आयोजकों की जिम्मेवारी है और कोताही बरतने पर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जा सकती है।
देबाश्वेता बानिक ने हमीरपुर जिला के सभी लोगों से आग्रह किया है कि कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने एवं नियंत्रित करने में अपना सक्रिय सहयोग बनाए रखें। सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का स्वयं भी पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित व जागरूक करते रहें।
Comments
Post a Comment