जिला में वार्षिक ऋण योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य इस वर्ष के अंत तक प्राप्त करें बैंक - उपायुक्त
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
शिमला।
बचत भवन में आयोजित बैकों की जिला स्तरीय समीक्षा एवं जिला स्तरीय परामर्श समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए ..
जिला में बैंक वार्षिक ऋण योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य को इस वर्ष के अंत तक प्राप्त करने के लिए कार्य योजना तैयार करें। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज बचत भवन में आयोजित बैकों की जिला स्तरीय समीक्षा एवं जिला स्तरीय परामर्श समिति की बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होंने विभिन्न बैंकों की कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला में ऋण जमा अनुपात को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाने के लिए बैंको को प्रयास करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि जिला में बैंकों का वार्षिक ऋण योजना का लक्ष्य 5400 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया था जबकि अभी तक 1997.88 करोड़ रुपये का लक्ष्य प्राप्त किया गया है। उन्होंने कहा कि इनकी प्राप्ति में वृद्धि की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के कारण जिला में विभिन्न बैंकों द्वारा वित्तिय साक्षरता शिविरों के आयोजन में कमी आई थी। उन्होंने बैंकों को निर्देश दिए कि विभिन्न बैंक अपने-अपने क्षेत्र मंे अधिक से अधिक वित्तिय साक्षरता शिविरों का आयोजन कर जागरूक व जानकारी प्रदान करें। उन्होंने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से लोगों से हो रही आॅनलाईन ठगी से बचाव तथा सतर्कता संबंधी जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाए।
उन्होंने कहा कि सभी बैंक केन्द्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को लाभ प्रदान करने के लिए त्वरित कार्रवाई करें ताकि इन योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण उपलब्धतता को सुगमतापूर्वक प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि बैंक केन्द्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में लोगों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाएं ताकि लोगों को इनका भरपूर लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि बैंक इन कार्यों को स्वलाभ के रूप में न अपनाते हुए सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए कार्य करें।
बैठक के दौरान नाबार्ड द्वारा वर्ष 2021-22 की संभाव्यता युक्त ऋण योजना की पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। इस पुस्तिका में जिला शिमला के लिए वर्ष 2021-22 के लिए कुल प्राथमिक क्षेत्रों में 5793.92 करोड़ रुपये का ऋण अनुमान लगाया गया है। यह पुस्तिका जिला शिमला के एलडीएम कार्यालय के लिए विभिन्न बैंकों के लिए वार्षिक ऋण योजना तैयार करने के लिए ब्लू पिं्रट का काम करती है। एलडीएम कार्यालय जिला शिमला प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न बैंकों को वर्ष 2021-22 के लिए प्राथमिक क्षेत्र में डीडीएम शिमला नाबार्ड द्वारा तैयार संभाव्यता युक्त ऋण योजना के आधार पर ऋण लक्ष्य प्रदान करेगा।
इस अवसर पर आईएएस परिवीक्षाधीन सुमित लोधा, एलडीओ आरबीआई अवनेश्वर सिंह, डीडीएम शिमला नाबार्ड राजेश डोगरा, एलडीएम यूको बैंक अशोक कुमार सिंह तथा महाप्रबंधक डीआईसी शिमला योगेश गुप्ता के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment