Shimla:उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से होटल वुड विला पैलेस का औचक निरीक्षण
हिमाचल क्राइम न्यूज़
शिमला। ब्यूरो
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी एवं पुलिस अधीक्षक शिमला मोहित चावला में संयुक्त रूप से आज होटल वुड विला पैलेस का औचक निरीक्षण कर कोविड-19 से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाएं जांची।
उन्होंने होटल कर्मचारियों को सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अनु पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा सैनिटाइजर का उपयोग ,समुचित स्वच्छता व मासक लगाकर कार्य करने के संबंध में भी निर्देश दिए।
उन्होंने होटल के अधिकारियों कर्मचारियों को इस दौरान विशेष एहतियात बरतने के प्रति सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment