दर्दनाक हादसा: बाइक सवार महिला कि शॉल टिप्पर में फंसने से हुआ हादसा, महिला व पुरुष कि मोके पर मौत
हिमाचल क्राइम न्यूज़
बीबीएन। अमनदीप सैनी
बद्दी नालागढ़ NH पर एक बाइक टिप्पर की चपेट में आ गई। हादसे में बाइक सवार महिला और पुरुष की मौके पर मौत हो गई है। हादसा बद्दी बस स्टैंड के पास पेश आया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर टिप्पर को जब्त कर लिया है जबकि चालक मौके से फरार है।
जानकारी के अनुसार हादसे के समय महिला और पुरुष पर सवार होकर बद्दी बस स्टैंड की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे टिप्पर ने बाइक को ओवरटेक करना चाहा। इस दौरान बाइक पर बैठी महिला का शॉल टिप्पर में फंस गई जिससे दोनों बाइक सवार नीचे गिर गए और टिप्पर उनके उपर से गुजर गया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, हादसे के बाद से चालक टिप्पर को खड़ा कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों के कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment