चमेरा विद्युत परियोजना दितीय और तृतीय चरण की पर्यावरण निगरानी समिति की बैठक की उपायुक्त चंबा ने कीअध्यक्षता
हिमाचल क्राइम न्यूज़
चम्बा। ब्यूरो
कैट प्लान मे आवंटित बजट का वन विभाग व्य्य करें सुनिश्चित
वन विभाग कैट प्लान में जारी धनराशि का विभिन्न क्रियान्वित योजनाओं में समय रहते उपयोग करना सुनिश्चित बनाएं |
चमेरा द्वितीय व तृतीय विद्युत परियोजनाओं की पर्यावरण निगरानी समिति की कैट प्लान में जारी बजट की समीक्षाबैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त चंबा ने वन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यों के पूर्ण होने के उपरांत उपयोगिता प्रमाण पत्र समय रहते परियोजनाओं प्रबंधन को भेजना सुनिश्चित बनाएं |
उन्होंने विद्युत परियोजनाओं की क्षतिग्रस्त मक डंपिंग साइट्स की रोकथाम दीवारों की मरम्मत करने के निर्देश देते हुए कहा कि इन साइट्स पर दीर्घकालीन कार्य योजना को मध्य नजर रखते हुए वन विभाग पौधरोपण का कार्य भी सुनिश्चित बनाएं ताकि सिल्टिंग की वजह से भी पर्यावरण को हो रहे नुकसान को कम किया जा सके और पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन में और अधिक बल मिल सके |
उन्होंने कैट प्लान में जैव विविधता प्रकोष्ठ की सक्रियता बढ़ाने के भी निर्देश दिए |
उपायुक्त ने यह भी कहा कि जिला के सभी विद्युत परियोजनाएं बांधों से पानी छोड़ने से पूर्व सीडब्ल्यूसी की गाइडलाइन के मुताबिक सायरन के साथ प्री रिकॉर्डेड वॉइस मैसेज भी सुनाना सुनिश्चित बनाया जाए ताकि इस दौरान अप्रिय घटना ना घटे |
नदियों के मुहाने पर हाई डेंजर चिन्ह भी दर्शाए जाए
बांध के पानी का लेवल रोजाना रिकॉर्ड किया जाए ताकि किसी आपदा के समय यह रिकॉर्ड सहायक सिद्ध हो सके |
बैठक में चमेरा विद्युत परियोजना द्वितीय और तृतीय के महाप्रबंधक एस के संधू, वन मंडल अधिकारी वन्य प्राणी चंबा राजीव कुमार, वन मंडल अधिकारी भरमौर सनी वर्मा, सहायक अरण्यपाल वन मंडल चंबा रजनीश महाजन, डॉक्टर भारद्वाज आदि राजू उपनिदेशक एम ओ ई एफ एंड सीसी देहरादून व अन्य परियोजनाओं के अधिकारी भी मौजूद रहे |
Comments
Post a Comment