बिलासपुर: चिट्टे समेत एक युवक चड़ा पुलिस के हत्थे
हिमाचल क्राइम न्यूज़
बिलासपुर। क्राइम डेस्क
बिलासपुर में एक व्यक्ति से 66.25 ग्राम चिट्ठा बरामद किया गया। यह व्यक्ति एक टूरिस्ट बस में सफर कर रहा था। बस नंबर यूपी 17 टी 9498 बस को शक के आधार पर बस को रोका गया है। जब बस की तलाशी ली गई तो उस में एक व्यक्ति बैठा था। पुलिस को देखते घबरा गया और पुलिस ने शक के आधार पर व्यक्ति की तलाशी ली गई तो मनीष कुमार से चिट्ठा बरामद किया गया। आरोपी व्यक्ति को थाना सदर को सौंप दिया है। एसआईयू टीम के हैड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह, बाबूराम व प्रदीप कुमार ने आरोपी के पास से 66.25 ग्राम चिट्टा बरामद कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment