ज़िला हमीरपुर में बंटी पंचायतों कि अनारक्षित सीटें
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
हमीरपुर। ब्यूरो
बीडीसी हमीरपुर के 15 वार्डों में से 5 अनारक्षित
बीडीसी हमीरपुर के सभी 15 वार्डों का आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया गया है।
इस संबंध में एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 15 वार्डों में से 5 वार्ड अनारक्षित रखे गए हैं। अनारक्षित वार्डों में फरनोहल, नारा, दड़ूही, ख्याह लोहाखरियां और दरोगण पति कोट शामिल है। जंगलरोपा, बजूरी, नेरी, कुठेड़ा और अणु वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित है। सेर बलौणी और बस्सी झनियारा अनुसूचित जाति के लिए, मझोग सुल्तानी और बल्ह अनुसूचित जाति की महिलाओं के आरक्षित है। ब्रहालड़ी वार्ड पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित रखा गया है।
बीडीसी नादौन के 26 वार्डों में से 9 अनारक्षित
बीडीसी नादौन के सभी 26 वार्डों का आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया गया है।
इस संबंध में एसडीएम नादौन विजय धीमान की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 26 वार्डों में से 9 वार्ड अनारक्षित रखे गए हैं। अनारक्षित वार्डों में फस्टे, भूंपल, बटराण, पनसाई, कश्मीर, पन्याली, गलोड़ खास, गाहली और मझियार शामिल है। जोल सप्पड़, बेला, मालग, बढेड़ा, फाहल, झलाण, अमलैहड़ और कलूर महिलाओं के लिए आरक्षित है।
जलाड़ी और लहड़ा अनुसूचित जाति के लिए, बड़ा, बलडूहक और धनेटा अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए रखा गया है। लाहड़ कोटलू और ग्वाल पत्थर अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए, नौहंगी और बसारल अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के आरक्षित है।
बीडीसी बमसन के 23 वार्डों में से 8 अनारक्षित
बीडीसी बमसन के सभी 23 वार्डों का आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया गया है।
इस संबंध में एसडीएम हमीरपुर डॉ. चिरंजी लाल चौहान की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 23 वार्डों में से 8 वार्ड अनारक्षित रखे गए हैं। अनारक्षित वार्डों में भटेड़, बराड़ा, समीरपुर, कंजयाण, दिम्मी, लंबलू, अम्मण और बधानी शामिल है। बजरोल, चारियां दी धार, गवारडू, दरब्यार, डुग्घा, भरनाग, नाड़सी, गसोता और चंबोह को महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया है। उटपुर, बारीं और धलोट अनुसूचित जाति के लिए, सिकांदर, चमनेड और कालेअंब को अनुसूचित जाति की महिलाओं के आरक्षित किया गया है।
बीडीसी सुजानपुर के 4 वार्ड अनारक्षित
बीडीसी सुजानपुर के सभी 15 वार्डों का आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया गया है।
इस संबंध में एसडीएम सुजानपुर शिल्पी बेक्टा की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 15 वार्डों में से 4 वार्ड अनारक्षित रखे गए हैं। अनारक्षित वार्डों में बीड़-बगेहड़ा, जंगल, चबूतरा और करोट शामिल है। डेरा, ठाणा धमड़ियाणा, सपाहल, लंबरी और री महिलाओं के लिए आरक्षित है। बैरी और पटलांदर अनुसूचित जाति के लिए, जबकि पनोह और चमियाणा अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित रखा गया है। दाड़ला वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए तथा खैरी वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित है।
Comments
Post a Comment