चुनाव नजदीक होने के चलते सरकार ने टाला बजट
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
शिमला।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि अगला वार्षिक बजट यह देखकर तैयार नहीं होगा कि विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। आगामी बजट में स्वाभाविक तौर पर कोविड का प्रभाव नजर आएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव अपनी जगह हैं, सरकार उससे पहले जमकर काम करेगी। कोविड संकट के चलते जनवरी और फरवरी में स्थितियां सामान्य हुईं तो फील्ड में पूरी ऊर्जा से हिमाचल के विकास के लिए काम होगा। सीएम जयराम ठाकुर सोमवार को अमर उजाला से राज्य सचिवालय में विशेष बातचीत कर रहे थे।
सीएम बोले कि हिमाचल की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए इन्वेस्टर मीट सरकार का बहुत बड़ा प्रयास रहा है। कोविड 19 के कारण इसे धरातल पर तीव्रता से काम करने में दिक्कत आ रही है। हिमाचल सरकार बल्क ड्रग फार्मा हब को लाने के लिए प्रयास कर रही है। अगर यह हिमाचल को मिल जाता है तो इसमें 10 हजार करोड़ रुपये का शुरुआती निवेश होगा।
Comments
Post a Comment