Kullu: बर्फ पर फिसली स्कार्पियो और जा गिरी घर कि छत पर
हिमाचल क्राइम न्यूज़
कुल्लू। संवाद सूत्र
रविवार को नेहरूकुंड से मनाली की ओर आ रही हरियाणा की स्कॉर्पियो गाड़ी (एचआर 06-06800) बाहंग के पास अनियंत्रित होकर घर की छत पर जा गिरी। हालांकि इस दुर्घटना में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है लेकिन वाहन सहित मकान को नुक्सान पहुंचा है। बर्फ गिरने के बाद जैसे ही मौसम साफ होता है तो सड़क फिसलन भरी हो जाती है। इस खतरे से अनजान पर्यटक संभल नहीं पाते और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने पर्यटकों से आग्रह किया कि वह सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं और इस तरह की दुर्घटना से बचें।


Comments
Post a Comment