हमीरपुर:सैंपलिंग-टैस्टिंग बढ़ाने के लिए जिले में स्थापित किए 8 बूथ
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
हमीरपुर
उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने बताया कि कोविड-19 सैंपलिंग के लिए जिले के 8 अस्पतालों एवं स्थानों पर विशेष बूथ स्थापित किए गए हैं। इन बूथों पर सैंपल देने के लिए समय निर्धारित किया गया है तथा नोडल चिकित्सा अधिकारी तैनात किए गए हैं। कोई भी व्यक्ति निर्धारित समय अवधि में इन बूथों पर आकर कोरोना टैस्ट के लिए अपना सैंपल दे सकता है।
उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर के बूथ पर सुबह 9:30 से 11:30 बजे और बिजली बोर्ड विश्राम गृह अणु के बूथ पर सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक सैंपल दिए जा सकते हैं।
इसी प्रकार नागरिक अस्पताल टौणी देवी में सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक, नागरिक अस्पताल बड़सर में सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक, नागरिक अस्पताल भोरंज में सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक, नागरिक अस्पताल सुजानपुर में सुबह 11:30 से दोपहर 1:00 बजे तक, नागरिक अस्पताल नादौन के बूथ पर दोपहर 2 से 3:30 बजे तक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गलोड़ के बूथ पर सुबह 9:30 से 10:30 बजे तथा दोपहर 2 से 3:00 बजे तक सैंपल दिए जा सकते हैं।
मेडिकल कालेज हमीरपुर के बूथ के लिए डॉ. राजेंद्र अग्रिहोत्री को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 94180-96541 है। बिजली बोर्ड विश्राम गृह अणु के नोडल अधिकारी डॉ. कविश खन्ना 94182-54182, नागरिक अस्पताल टौणी देवी डॉ. कुमार अभिषेक 70182-51414, नागरिक अस्पताल बड़सर डॉ. राकेश कुमार 70782-82184, नागरिक अस्पताल भोरंज डॉ. पृथी चौधरी 88948-67267, नागरिक अस्पताल सुजानपुर डॉ. राजकुमार 94181-19798, नागरिक अस्पताल नादौन डॉ. बी.एस. राणा 94180-93437 और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गलोड़ के नोडल अधिकारी डॉ. मोहित डोगरा बनाए गए हैं, जिनका मोबाइल 94596-53421 है।
Comments
Post a Comment