एक पिकअप वाहन से 3.09 ग्राम चिट्टा बरामद
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
शिमला।
नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत ठियोग पुलिस ने शुक्रवार को नंगल देवी के समीप यातायात चैकिंग के दौरान एक पिकअप जीप से चिट्टा बरामद किया है। डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस दल ने नंगल देवी के समीप वाहनों की चैकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन से 3.09 ग्राम चिट्टा (हैरोइन) बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पिकअप वाहन में 2 युवक सुरेश राणा निवासी कोटखाई व परीक्षित तथा एक लड़की निधि निवासी रोहडू को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मादक पदार्थ अधिनियम के तहत पंजीकृत कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Comments
Post a Comment