Hamirpur:रैपिड एंटीजन टैस्ट में 12 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
हमीरपुर।
जिला में मंगलवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 12 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि मंगलवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 345 सैंपल लिए गए, जिनमें से 12 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। पॉजीटिव पाए गए लोगों में तहसील हमीरपुर के चमनेड क्षेत्र के गांव झमरेड़ा के 6 लोग 15 वर्षीय लडक़ी, 11 वर्षीय लडक़ा, 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला, 46 वर्षीय व्यक्ति, 40 वर्षीय व्यक्ति और 19 वर्षीय युवती शामिल है।
भोरंज के बधानी क्षेत्र के गांव भरथियानी के 48 वर्षीय व्यक्ति, मंडी जिले की बलद्वाड़ा तहसील के गांव मनवाना के 53 वर्षीय व्यक्ति, गांव मैहरे के एक व्यक्ति, जलाड़ी क्षेत्र के गांव रेयोड़ी के 21 वर्षीय युवक, गांव कुलहेड़ा के 62 और 34 वर्षीय दो महिलाओं की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है।
Comments
Post a Comment