हमीरपुर: रैपिड एंटीजन टैस्ट में 14 लोग निकले पॉजीटिव
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
हमीरपुर।
जिला में वीरवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 14 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि वीरवार को जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों और मेडिकल कालेज अस्पताल में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 235 सैंपल लिए गए, जिनमें से 14 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
पॉजीटिव पाए गए लोगों में भोरंज के अम्मन क्षेत्र के गांव बदाहर का 82 वर्षीय बुजुर्ग, डुंगरी क्षेत्र के गांव टकोटा का 95 वर्षीय बुजुर्ग, गांव बजाहर की 41 वर्षीय महिला, गांव लंबर की 44 वर्षीय महिला, करेर क्षेत्र के गांव गलोह की 46 वर्षीय महिला, गांव मझोग सुल्तानी की 66 वर्षीय महिला, हीरानगर हमीरपुर का 17 वर्षीय नवयुवक, बिलासपुर जिले के दंगड़ क्षेत्र के गांव जोहरी के दो लोग 73 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक और 58 वर्षीय महिला, सराहकड़ क्षेत्र की 30 वर्षीय और 34 वर्षीय दो महिलाएं शामिल हैं।
इनके अलावा मेडिकल कालेज अस्पताल हमीपुर में तीन लोगों 30 वर्षीय महिला, 59 वर्षीय व्यक्ति और 34 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है।
Comments
Post a Comment