प्रदेश में 3 कोरोना के मरीजों ने तोड़ा दम
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
मंडी/हमीरपुर।
हिमाचल प्रदेश में तीन और कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। नेरचौक मेडिकल काॅलेज में मंगलवार सुबह मंडी के 71 वर्षीय बुजुर्ग और भोरंज हमीरपुर की 63 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। बनूरी पालमपुर के 47 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की टांडा में मौत हो गई। कांगड़ा जिले में 48 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 52758 के पार पहुंच गया है। करीब 4748 सक्रिय मामले हैं। 47088 से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। 875 से ज्यादा संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं, कोरोना को लेकर हिमाचल प्रदेश के लिए राहत भरी खबर है। पिछले एक सप्ताह में कोरोना के रिकवरी और डेथ रेट में सुधार हुआ है। प्रदेश में 89 फीसदी के हिसाब से कोरोना के मरीज ठीक हो रहे हैं। डेथ रेट भी 1.9 से घटकर 1.5 फीसदी हुआ है। वहीं स्वास्थ्य विभाग को क्रिसमस, न्यू ईयर को लेकर चिंता है।
इस दौरान प्रदेश के पर्यटन स्थलों में कई कार्यक्रम होते हैं, जहां बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं। बीते एक सप्ताह की बात करें तो हर दिन होने वाली मौतों का आंकड़ा 10 से नीचे पहुंच गया है। जबकि नवंबर में हर रोज 15 से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हुई है। हिम सुरक्षा योजना के तहत 50 लाख लोगों से संपर्क हुआ है। इस समय जिला शिमला और कांगड़ा में कोरोना के ज्यादा मामले आ रहे है। अन्य जिलों में कोरोना से कुछ राहत है। सरकार कोरोना वार्ड में अतिरिक्त स्टाफ तैनात करेगी। डॉक्टर के अलावा नर्सें और पैरामेडिकल का अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया जा रहा है। वार्ड में 24 घंटे स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी तैनात रहेगा। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि कोरोना के रिकवरी और डेथ रेट में सुधार हुआ है। इसका कारण प्रदेश सरकार की ओर से की गई सख्ती और सैंपलिंग की संख्या बढ़ाया जाना है।
Comments
Post a Comment