Hamirpur:रैपिड एंटीजन टैस्ट में 15 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
हमीरपुर।
जिला में मंगलवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट मेें 15 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि मंगलवार को जिले भर में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 336 सैंपल लिए गए, जिनमें से 15 की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। पाॅजीटिव पाए गए लोगों में हमीरपुर के दड़ूही क्षेत्र के गोपालनगर के दो लोग 44 वर्षीय महिला और 9 वर्षीय लड़का, अमरोह क्षेत्र के गांव चबोट के चार लोग 41 वर्षीय व्यक्ति, 34 वर्षीय महिला, 13 वर्षीय लड़की और 8 वर्षीय लड़का, हिम्मर क्षेत्र के गांव धरौन का 30 वर्षीय व्यक्ति, बड़सर के गांव रोपड़ी का 48 वर्षीय, रैल क्षेत्र के गांव बाड़ी का 65 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक, बड़ा क्षेत्र के गांव कलरूही की 64 वर्षीय महिला, मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 33 वर्षीय महिला, गलोड़ क्षेत्र के गांव दसवीं की 31 वर्षीय महिला, गांव घलंू का 44 वर्षीय व्यक्ति और सुजानपुर का 66 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक शामिल है। इनके अलावा 26 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आई है।
Comments
Post a Comment