हमीरपुर:रैपिड एंटीजन टैस्ट में 18 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
हमीरपुर।
जिला में शनिवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट मेें 18 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि शनिवार को जिले भर में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 299 सैंपल लिए गए, जिनमें से 18 की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है।
मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 6 लोग 32 वर्षीय व्यक्ति, 59 वर्षीय व्यक्ति, 51 वर्षीय महिला, 60 वर्षीय महिला, 36 वर्षीय व्यक्ति और 66 वर्षीय व्यक्ति पाॅजीटिव पाया गया है।
बड़सर के गांव सोहारी में दो लोग 58 वर्षीय व्यक्ति और 28 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर 5 हमीरपुर में दो लोग 30 वर्षीय महिला और 31 वर्षीय व्यक्ति, वार्ड नंबर एक में 56 वर्षीय महिला, अमरोह क्षेत्र के गांव चैकी का 29 वर्षीय युवक, झनियारा क्षेत्र के गांव रकडियाल का 34 वर्षीय व्यक्ति, अघार क्षेत्र के गांव नालवीं की 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला, भोरंज के नगरोटा क्षेत्र के गांव सपलुई का 50 वर्षीय व्यक्ति, कंजयाण क्षेत्र के गांव धरयाड़ा की 50 वर्षीय महिला और सुजानपुर के वार्ड नंबर एक की 21 वर्षीय युवती भी संक्रमित पाई गई है। इनके अलावा गांव कलवाल में भी एक पाॅजीटिव मामला आया है।
Comments
Post a Comment