संजोली टनल में एक महिला ने लगाया लंबा जाम, जानिए क्या है मामला
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
शिमला।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) के उपनगर संजौली (Sanjauli) में सोमवार देर शाम ढली टनल के अंदर एक महिला चालक ने काफी हंगामा किया. 35 साल की बेकाबू महिला (Women) ने पहले तो पुलिस के रोकने के बावजूद वाहन नहीं रोका और जब पुलिस ने ढली टनल (Dhalli Tunnel) के अंदर महिला के वाहन को रोका तो हेड कांस्टेबल से भीड़ गई. इस दौरान मौके पर जाम लग गया. बताया जा रहा है महिला को अरेस्ट कर लिया है.
चौक से टर्न लिया
पुलिस के अनुसार, सोमवार देर शाम करीब साढ़े छह बजे ट्रैफिक कंट्रोल रूम से पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला समिट्री से संजौली की तरफ लापरवाही से वाहन चलाकर आ रही है. संजौली चौक के पास पुलिस ने महिला को रोकने के लिए जवानों को तैनात कर दिया, लेकिन महिला चौक से टर्न मारकर दोबारा समिट्री की तरफ गाड़ी ले गई. ढली टनल के अंदर पुलिस ने महिला की गाड़ी रोकने के लिए उसकी गाड़ी के आगे पुलिस वाहन लगा दिया. पुलिस का कहना है कि महिला नशे की हालत में लग रही थी.
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment