शिमला: कोविड 19 के नए स्ट्रेन वायरस को लेकर अलर्ट पर IGMC शिमला, आइसोलेशन वार्ड तैयार
आईजीएमसी में 358 स्वास्थ्य कर्मी हुए कोरोना संक्रमित
डॉ. जनक ने बताया कि कोरोना काल में प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में कारोना से 264 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा दूसरी बीमारियों से मरने वालों की संख्या 1310 रही.कोरोना के बावजूद 2020 में 4 लाख 19 हजार मरीजों को ओपीडी में देखा गया. इस दौरान दौरान 8,262 मेजर ऑपरेशन, जबकि 18,555 माइनर ऑपरेशन किए गए. कैंसर अस्पताल में उपचार बाधित नही हुआ और इमरजेंसी ऑपरेशन भी मरीजों के चलते रहे. कोरोना काल के बावजूद 23 हजार 131 कैंसर की ओपीडी की गई. पूरे वर्ष विभिन्न सरकारी योजनाओं पर 28 करोड़ 61 लाख के लगभग मरीजों के उपचार पर ख़र्च किया गया.80 नए वेंटिलेटर सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए गए.
आईजीएमसी में कोरोना मरीजों का ईलाज करते हुए 358 स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हुए हैं. जिसमें 60 डॉक्टर शामिल है.आईजीएमसी में अभी तक 1166 मरीज आए है, जिनमे 264 मौत की मौत हुई, 57 लोगों का उपचार चल रहा है.एक भी स्वास्थ्य कर्मी की आईजीएमसी में मौत नही हुई है.
हिमाचल में नए स्ट्रेन से जुड़ा कोई मामला सामने नहीं आया है. लेकिन कांगड़ा और ऊना में तीन लोगों को पहचान की गई है, जो ब्रिटेन से लौटे हैं. इनमें दो को कोरोना हुआ है, लेकिन नए स्ट्रेन की जांच के लिए इनके सैंपल पुणे भेजे गए हैं. एक अन्य शख्स की पहचान हुई है और उसका सैंपल होना बाकी है.
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment