राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने सरकार पर साधा निशाना, "कोरोना के मामले बढ़ने में है सरकार कि नाकामियां":बाली

 हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो

कांगड़ा।



देश में आए आंकड़ों के आधार पर जनसंख्या के अनुपात में कोरोना रोगियों की संख्या देश में सब से ज्यादा हिमाचल में है। इसके मुताबिक हिमाचल नंबर एक पर आ गया है, जोकि एक चिंता का विषय है। यह बात वीरवार को एक पत्रकार सम्मेलन में पूर्व परिवहन एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री जीएस बाली ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दूसरी जगहों के मुकाबले घर दूर-दूर हैं फिर भी इस प्रकार से रोगियों का बढ़ना सरकार की कोरोना के प्रति योजनाओं की विफलता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में कोरोना के और रोगी बढ़ सकते हैं, इसलिए सरकार की क्या तैयारियां हैं सरकार बताए।


कोरोना रोगियों के उपचार वाली जगह सीसीटीवी लगवाए सरकार

उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने कोरोना रोगियों के उपचार वाली जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगने के आदेश दिए थे, जिसको पूरा करते हुए सरकार जहां-जहां कोरोना के रोगियों का उपचार चल रहा है वहां सीसीटीवी लगाए ताकि रोगी के साथ आए उसके परिजन देख सकें कि उनके रोगियों का क्या हाल है और सही समय पर जांच हो रही है या नहीं। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में इतनी दुर्दशा है कि जो कोरोना रोगी इलाज के लिए जा रहे हैं उसमें से कई वापस नहीं आ रहे हैं।

अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की आ रही शिकायतें

उन्होंने कहा कि ऐसी सूचानाएं आ रही हैं कि रोगियों की ठीक ढंग से देखरेख नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की शिकायतें आ रही हैं। सरकार को चाहिए कि कोरोना रोगियों के लिए किसी विशेषज्ञ की राय ली जाए ताकि यह जो महामारी तेजी से बढ़ सकती है उस पर कोई नीति बनाई जाए। उन्होंने कहा कि इस समय बिस्तरों की संख्या में कमी है और बड़ी संख्या में रोगी धर्मशाला से डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा शिफ्ट किए जाने हैं लेकिन टांडा में बैड नहीं हैं।

सुबह का फैसला शाम को बदल देती है भाजपा सरकार

उन्होंने कहा कि सरकार सुबह कोई फैसला लेकर शाम को खुद बदल देती है, जिससे सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बताए कि उनके पास कितने वैंटिलेटर हैं और उनको चलाने वाले कितने कर्मी हैं व आगे क्या योजना है। उन्होंने कहा कि ऐसी भी सूचनाएं आ रही हैं कि कोरोना मृतकों को डीजल व टायर आदि डालकर जलाया जा रहा है। अगर ऐसा है तो यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो आपातकालीन रोगियों पहले कोरोना टैस्ट से गुजर पड़ रहा है, उनका इलाज तुरंत होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गत दिवस एक व्यक्ति की आंख निकल गई और उसके उपचार के लिए जब अस्पताल लाया गया तो पहले कोरोना टैस्ट होने के बाद ही उपचार शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि टांडा में सुपर स्पैशलिटी सुविधााओं को फिर से बहाल किया जाए।

निगम की अधिक से अधिक बसों को दौड़ाए सरकार

उन्होंने कहा कि एचआरटीसी का सरकार ने बुरा हाल कर दिया है। सरकार को चाहिए कि 50 प्रतिशत संख्या के साथ अधिक से अधिक बसों को चलाया जाए और जो सरकार ने 50 प्रतिशत तक किराया बढ़ाया है उसकी वजह से लेाग अब बसों के सफर नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपनी बाल्वों बसों को तो सरकार ने खड़ा कर दिया है, जबकि निजी बॉल्वो बसें धड़ल्ले से चल रही हैं। इस मौके पर अजय वर्मा व बलवीर चौधरी भी उपस्थित थे।



Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com


Himachal Crime News
Correspondent or People's servant





  •  फेसबुक पेज को लाइक करें
  • 👇👇👇👇
  •  Facebook
  • इंस्टाग्राम में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Instagram
  • यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
  • 👇👇👇👇
  • You Tube
  • ट्विटर में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Twitter

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी