बिलासपुर: बस स्टैंड में मिला एक व्यक्ति का शव
हिमाचल क्राइम न्यूज़
बिलासपुर। क्राइम डेस्क
पुलिस थाना सदर के अंतर्गत आने वाले बस स्टैंड पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सदर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र बस स्टैंड में एक व्यक्ति वीरवार सुबह मृत अवस्था मे पाया गया । बस स्टैंड में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में देख बस स्टैंड के चौकीदार ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस चौकी में दी। पुलिस चौकी से एक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
प्रारंभिक जांच में व्यक्ति की मृत्यु का कारण ठंड से लग रहा है, फिर भी पुलिस हर पहलू को मदे नजर रखते हुए जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। मृतक की पहचान अनिल कुमार गाँव डरोह पोस्टऑफिस जेजवी तहसील झंडूता के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी हेडक्वार्टर बिलासपुर संजय शर्मा ने की है।
Comments
Post a Comment