अब राषण डिपू में मिलेंगे कपड़े व स्टेशनरी का सामान
हिमाचल क्राइम न्यूज़
शिमला। न्यूज़ डेस्क
हिमाचल के सरकारी राशन डिपुओं में अब राशन के अलावा कपड़ा, कॉपी, साबुन और स्टेशनरी का सामान भी मिलेगा। इन पर सब्सिडी नहीं होगी। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर (बीओडी) की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। अब सरकार की मंजूरी के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। एक दशक पहले भी डिपुओं में बिना सब्सिडी के सामान मिलता था। फिर इसे बंद कर दिया था। अब इस योजना को फिर से लागू किया जा रहा है। खाद्य आपूर्ति निगम की मानें तो बाजार मूल्य की अपेक्षा लोगों को सस्ता सामान मिलेगा।
कंपनी से जो रेट मिलेगा, उसमें थोड़ा मार्जन रखकर लोगों को सामान दिया जाएगा। राशनकार्ड उपभोक्ता सस्ते राशन के लिए डिपो में आते ही हैं, ऐसे में उन्हें नॉन सब्सिडाइज सामान भी मिलेगा। इससे खाद्य आपूर्ति निगम की आय में बढ़ोतरी होगी, वहीं लोगों को भी सस्ता सामान उपलब्ध होगा। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि प्रदेश के डिपुओं में बिना सब्सिडी के भी सामान दिया जाएगा। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। जल्द योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा।
Comments
Post a Comment