भारत को मिली T20 मेज़बानी, धर्मशाला में भी होगा मैच
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
धर्मशाला।
एचपीसीए की एजीएम में बोले बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी की शिरकत भारत को मिली है 2021 ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी
भारत में अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए दुनिया भर के खूबसूरत स्टेडियमों में से एक धर्मशाला भी वेन्यू हो सकता है। बीसीसीआई ने टी-20 विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए सात वेन्यू बनाने का निर्णय लिया है। इनमें धर्मशाला का नाम भी शामिल होने की उम्मीद है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने शुक्रवार को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में हुई एचपीसीए की आम वार्षिक बैठक यानी एजीएम के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि साल 2021 में होने वाले विश्व टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता की मेजबानी भारत को मिली है।
बतौर बीसीसीआई कोषाध्यक्ष पहली बार धर्मशाला में एचपीसीए की एजीएम की अध्यक्षता करने के बाद शुक्रवार को अरुण धूमल ने कहा कि कोरोना काल के कारण बंद पड़ी क्रिकेट गतिविधियों के तहत देश में अगले साल जनवरी में बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत करने का निर्णय लिया है। अरुण धूमल ने कहा कि अगले साल दस जनवरी से मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू होगी, जिसका समापन 31 जनवरी, 2021 को होगा। इसके लिए कोलकाता, बंगलूर, बड़ोदरा, इंदौर तथा मुंबई को वेन्यू बनाया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बीच हाल ही में दुबई में आईपीएल का सफल आयोजन करवाया गया। इसी तर्ज पर कोरोना के लिए बनाई गई एसओपी के तहत भारत में भी घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता करवाने का फैसला किया गया है।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के बैठक में हिस्सा लेने को लेकर अरुण ने कहा कि अनुराग ठाकुर पहली बार केंद्रीय मंत्री बनने के बाद धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम आए थे। इसलिए उनका एचपीसीए की ओर से स्वागत किया गया। बीसीसीआई और एचपीसीए के पूर्व अध्यक्ष रहने के नाते वह भी बैठक में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर की विश्व क्रिकेट में जो भी भागीदारी रही है, उसके लिए आज भी विश्व का हर क्रिकेटर या पदाधिकारी उनकी सराहना करते हैं। इस मौके पर उनके साथ एचपीसीए के सचिव सुमित शर्मा सहित अन्य पदाकधिकारी भी उपस्थित रहे। इससे पहले एचपीसीए की एजीएम में भी तमाम सदस्यों ने भाग लिया।
जब तक हालात नहीं सुधरे, बंद ही रहेगा स्टेडियम
कोरोना महामारी के चलते बंद पड़े धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को लेकर अरुण धूमल ने कहा कि फिलहाल स्टेडियम को नहीं खोला जाएगा। जैसे ही हालात ठीक होंगे, तो निर्धारित एसओपी के तहत इसे पयर्टकों के लिए खोला जाएगा। एचपीसीए की शुक्रवार को हुई एजीएम की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि बैठक में रूटीन मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में सालाना वित्तीय मामलों के अलावा घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता को शुरू करने बारे भी चर्चा की गई।
Comments
Post a Comment