15 दिसंबर तक मतदाता सूचियों में दर्ज हों सभी पात्र लोग, 5-6 दिसंबर को चलेगा विशेष अभियान
हिमाचल क्राइम न्यूज़
हमीरपुर। ब्यूरो
15 दिसंबर तक मतदाता सूचियों में दर्ज हों सभी पात्र लोग
15 दिन में आए 2400 से अधिक आवेदन, 5-6 दिसंबर को चलेगा विशेष अभियान
16 नवंबर से 15 दिसंबर तक किए जा रहे हमीरपुर जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के संबंध में मंगलवार को एडीएम जितेंद्र सांजटा ने उक्त कार्य के पर्यवेक्षक एवं मंडल आयुक्त मंडी के सहायक आयुक्त कुलदीप पटियाल की उपस्थिति में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
इस अवसर पर एडीएम ने बताया कि जिला के पांचों विस क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप संबंधित एसडीएम कार्यालय, तहसील-उपतहसील कार्यालय के अलावा सभी 531 मतदान केंद्रों पर नियुक्त अभिहित अधिकारियों के पास भी उपलब्ध है। कोई भी मतदाता इनका निरीक्षण करके अपना नाम शामिल होने की पुष्टि कर सकता है। ऑनलाइन या ऐप के माध्यम से भी निरीक्षण किया जा सकता है। एडीएम ने बताया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के दौरान नए पात्र लोगों के नाम मतदाता सूचियों में शामिल किए जा रहे हैं, जबकि किन्हीं कारणों से स्थान छोड़ चुके लोगों, मृत लोगों या अपात्र लोगों के नाम इन सूचियों से हटाए जा रहे हैं। इसके अलावा मतदाता सूचियों की अशुद्धियां दुरुस्त की जा रही हैं तथा नए फोटो पहचान पत्र बनवाने के आवेदन भी प्राप्त किए जा रहे हैं।
जितेंद्र सांजटा ने बताया कि एक जनवरी 2021 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा भी अपने नाम दर्ज करवा सकते हैं। जिला में पिछले 15 दिनों के दौरान 2400 से अधिक लोगों के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि 5 और 6 दिसंबर को प्रत्येक मतदान केंद्र पर विशेष अभियान चलाकर मतदाता सूचियों के लिए दावे या आक्षेप प्राप्त किए जाएंगे। 11 से 14 दिसंबर तक प्रत्येक विस क्षेत्र के मुख्य बस अड्डे या अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थल पर स्टॉल लगाकर भी दावे या आक्षेप प्राप्त किए जाएंगे।
इस अवसर पर पुनरीक्षण कार्य के जिला पर्यवेक्षक एवं मंडल आयुक्त के सहायक आयुक्त कुलदीप पटियाल ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बूथ लेवल एजेंटों के माध्यम से पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं को मतदाता सूचियों में विशेष रूप से चिह्नित एवं पंजीकृत करने का निर्णय लिया है, ताकि मतदान के दिन इन्हें विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें।
बैठक के दौरान निर्वाचन विभाग के तहसीलदार प्रताप सिंह ठाकुर ने पुनरीक्षण कार्य का विस्तृत ब्यौरा पेश किया। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment