अश्लील फोटो और अश्लील टिप्पणी FB पर अपलोड करने पर पू• कांग्रेस विधायक समेत 11 पर FIR होगी
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो, शिमला (सूत्र संवाद)
अदालत ने भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर पर अभद्र टिप्पणी तथा पीएम नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के मोर्फ अश्लील फोटो और अश्लील टिप्पणी फेसबुक पर अपलोड करने के मामले में हिमाचल प्रदेश के पूर्व कांग्रेसी विधायक नीरज भारती समेत 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर जांच के निर्देश दिए हैं। अदालत ने दिल्ली पुलिस से 22 अप्रैल को कोर्ट में एफआईआर पेश करने का निर्देश दिया है।
ब्यूरो, शिमला (सूत्र संवाद)
फाइल फोटो पूर्व कांग्रेस विधायक नीरज भारती |
अदालत ने भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर पर अभद्र टिप्पणी तथा पीएम नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के मोर्फ अश्लील फोटो और अश्लील टिप्पणी फेसबुक पर अपलोड करने के मामले में हिमाचल प्रदेश के पूर्व कांग्रेसी विधायक नीरज भारती समेत 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर जांच के निर्देश दिए हैं। अदालत ने दिल्ली पुलिस से 22 अप्रैल को कोर्ट में एफआईआर पेश करने का निर्देश दिया है।
पटियाला हाउस अदालत की महानगर दंडाधिकारी प्रीती परेवा ने आरटीआई कार्यकर्ता देवाशीष भट्टाचार्य की शिकायत पर सुनवाई के बाद थाना नॉर्थ एवेन्यू पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। शिकायतकर्ता ने अधिवक्ता दिनेश रत्न भारद्वाज के जरिये अर्जी दायर कर पूर्व विधायक नीरज भारती (तत्कालीन सीएम के मुख्य राजनीतिक सचिव), नवदीप राणा, अधिवक्ता विनय शर्मा (तत्कालीन डिप्टी एडवोकेट जनरल), जबी हबीब, करण पठानिया, अरुण ठाकुर, हरिंदर परवाना, बंटी आर्या, दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, डीसीपी जतिन नरवाल, एसएचओ थाना नॉर्थ एवेन्यू पर एफआईआर का निर्देश देने की मांग की थी।
Comments
Post a Comment