लोकसभा चुनाव: पहली बार दो सबसे बड़े सियासी दिग्गजों के बिना होगा हिमाचल का 'महायुद्ध'

हिमाचल क्राइम न्यूज़ 
ब्यूरो। 

लोकसभा चुनाव के अखाड़े में इस बार हिमाचल प्रदेश का सियासी मुकाबला यहां के दो बड़े राजनेताओं के बिना होने जा रहा है। अब तक बीते दो दशकों से, चुनावी लड़ाई कांग्रेस नेता और छह बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह और बीजेपी से दो बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे प्रेम कुमार धूमल के बीच वर्चस्व को लेकर थी। लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में, ऐसा पहली बार हो रहा है जब दोनों ही धुरंधर चुनावी मैदान से बाहर हैं। एक जमाने में हिमाचल की राजनीति में बीजेपी और कांग्रेस के सबसे प्रमुख नेता रहे धूमल और वीरभद्र इस बार राज्य के पूरे चुनावी समर में किसी सक्रिय भूमिका में नहीं रहे हैं।

राजनीतिक स्थितियों को देखें तो वीरभद्र सिंह मौजूदा समय में विधायक हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंदी धूमल कभी उनके राजनीतिक प्रबंधक रहे राजेंद्र राणा से 2017 विधानसभा चुनाव में हार झेलने के बाद राज्य की राजनीति में महत्वहीन बने हुए हैं। बीजेपी नेता और पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री बने जयराम ठाकुर के लिए धूमल अब भी एक व्यापक राजनीतिक अनुभव लिए एक वरिष्ठ नेता है और उनके अनुसार चुनाव एकजुट प्रयास से ही लड़े जाते हैं।

लोकसभा चुनाव से पहले बुधवार को मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा,'मुझे नहीं लगता कि किसी राजनीतिक मुद्दे पर धूमल जी से सलाह लेने में कुछ भी गलत है। चुनाव सामूहिक प्रयास और सामूहिक रणनीति से लड़े जाते हैं। ये जरूर है कि राज्य का मुखिया होने के नाते, मेरे पास सभी चारों सीटों पर जीत सुनिश्चित करने की बड़ी जिम्मेदारी है।'


हमीरपुर सीट पर टिकी सबकी निगाहें
इस चुनाव में सबका ध्यान यहां की प्रतिष्ठित हमीरपुर सीट पर है, जहां से धूमल के बेटे अनुराग ठाकुर एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर लगातार चौथी बार इस सीट से जीत दर्ज करना चाहते हैं। बीते 30 वर्षों में इस सीट से केवल एक बार सीट जीतने वाली कांग्रेस ने इस बार पूर्व रेसलर और पांच बार के विधायक राम लाल ठाकुर को चुनाव मैदान में उतारा है।

नाराज वीरभद्र ने बनाई राजनीति से दूरी
पार्टी सूत्रों के अनुसार वीरभद्र सिंह, अनुराग ठाकुर के विरुद्ध कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा के बेटे अभिषेक राणा को इस सीट से चुनाव मैदान में उतारना चाहते थे, लेकिन पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने राणा को टिकट देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद से सिंह ने राज्य की राजनीति से दूरी बना ली है। राजेंद्र राणा ने कांग्रेस में शामिल होने के लिए सुरजपुर सीट से निर्दलीय विधायक के रूप में इस्तीफा दे दिया था। एक समय धूमल के चुनाव प्रबंधक रहे राणा ने 2017 के चुनावों में उन्हें हरा दिया था। धूमल को बीजेपी ने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था।


पार्टी का दावा,'स्टार प्रचारक होंगे वीरभद्र'

वहीं वीरभद्र सिंह की चुनावी भूमिका को लेकर कांग्रेस प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि वीरभद्र सिंह अन्य चुनावों की तरह ही पार्टी के स्टार प्रचारक होंगे। राठौर ने कहा,'पहले वह अपने बेटे विक्रमादित्य सिंह की शादी और लोकपाल के सदस्य के रूप में अपनी बेटी अभिलाषा कुमारी की नियुक्ति को लेकर व्यस्त थे। अब वह इन व्यस्तताओं से मुक्त हैं और जल्द ही वह 19 मई को होने वाले चुनाव से पहले राज्य की अलग-अलग सीट पर चुनाव अभियान में शामिल होंगे।

NOTE:-विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009  या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com
Report:-HCN Correspondent
Himachal Crime News
 HP Bureau

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी